दुमकाः जिले के नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा रोड स्थित न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर में सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखी गई. एक युवक कुल्हाड़ी लेकर न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर में प्रवेश कर गया. हालांकि, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को कुल्हाड़ी के साथ धर दबोचा. युवक अपना नाम नहीं बता रहा है सिर्फ यह कहता है कि मैं अकेला हूं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सीएम नहीं झारखंडियों पर हुआ है हमला, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : बंधु तिर्की
मामले की गंभीरता को देख कर मौके पर पहुंचे एसपी
न्यायिक अधिकारियों का आवासीय परिसर दुमका एसपी अंबर लकड़ा के आवास से महज 200 मीटर दूरी पर है. वहीं एसपी को जब यह जानकारी मिली, तो वह भी मौके पर पहुंचे. फोन पर उन्होंने बताया कि युवक देखने पर मानसिक रूप से अस्वस्थ मालूम हो रहा है. लेकिन हमलोग उससे पूछताछ कर रहे हैं. उसके बाद ही ज्यादा जानकारी दे पायेंगे. बता दे कि इस परिसर में कई न्यायिक पदाधिकारी रहते हैं.