ETV Bharat / state

दुमकाः एक सप्ताह बाद मिला बालक का कटा हुआ सर, घर में छाया मातम

दुमका के नो खेता पंचायत के इलाज पहाड़ी गांव से लापता हुए 13 वर्षीय सिंटू का कटा सर बरामद कर लिया, लेकिन उसका धड़ नहीं मिला. सिंटू 6 मार्च से लापता था. घटना के बाद उसके परिवार में मातम पंसरा है.

लाश बरामद
लाश बरामद
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:17 PM IST

दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नो खेता पंचायत के इलाज पहाड़ी गांव में सोमवार की देर शाम पुलिस ने गांव के बाहर जंगल से 13 वर्षीय सिंटू मुर्मू का कटा सर बरामद कर लिया. सिंटू मुर्मू पिछले 6 मार्च से लापता था. मंगलवार की सुबह रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार व अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने धड बरामदगी के लिए काफी प्रयास किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.

यह भी पढ़ेंः जिस युवती से किया लव मैरिज, उसी ने कुएं में ढकेलकर कर दी हत्या

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिर का पोस्टमार्टम कराया गया पिता नटवा मुर्मू के बयान पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सिंटू मुर्मू के पिता नटवा मुर्मू ने बताया कि 13 वर्षीय बेटा 6 मार्च की दोपहर मोबाइल लेकर बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था.

देर शाम तक वापस न आने पर काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार की शाम मवेशी चराने वाले कुछ बच्चों ने गांव के बाहर झाड़ियों मे एक कटा हुआ सर दिखा इसके बाद वह खबर आग की तरह आस-पास के गांव में फैल गई.

अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज

नटवा मुर्मू ने कटे हुए सर की पहचान की कटे हुए सिर में रस्सी बंधी थी. वहीं पहना हुआ कपड़ा भी बगल में पढ़ा था, सोमवार की रात में रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई रात में ही पुलिस गांव पहुंची तथा कटे सिर को बरामद कर थाना ले गई.

मंगलवार की सुबह पुलिस एवं ग्रामीणों ने धड़ का पता लगाने की पूरी कोशिश की. आस-पास की झाड़ियों में खोजबीन की लेकिन नहीं मिला, सर भी पूरी तरह से सड़ चुका था. थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर की हत्या लगभग 1 सप्ताह पूर्व ही की गई होगी. इसीलिए सड़ गया है. बालक का मोबाइल गायब है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

घर में छाया मातम

इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, इलाज पहाड़ी गांव के नटवा मुर्मू एवं पन्मुनी मरांडी पर भगवान ने कहर ढहा दिया है, हत्या की खबर मिलने के बाद से दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

सिंटू सबसे बड़ा बेटा था. उसके अलावा एक अन्य पुत्र और पुत्री बचपन से ही अंधे हैं. इसके कारण दोनों हर समय मां के पास ही रहते हैं, वही सिंटू पूरी तरह स्वस्थ था. मां पानमुनि मरांडी ने बताया कि 6 मार्च को सिन्टू खाट पर साथ सोया था, अचानक दोपहर में बाहर जाने की बात कह कर चला गया फिर वापस नहीं लौटा.

दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नो खेता पंचायत के इलाज पहाड़ी गांव में सोमवार की देर शाम पुलिस ने गांव के बाहर जंगल से 13 वर्षीय सिंटू मुर्मू का कटा सर बरामद कर लिया. सिंटू मुर्मू पिछले 6 मार्च से लापता था. मंगलवार की सुबह रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार व अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने धड बरामदगी के लिए काफी प्रयास किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.

यह भी पढ़ेंः जिस युवती से किया लव मैरिज, उसी ने कुएं में ढकेलकर कर दी हत्या

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिर का पोस्टमार्टम कराया गया पिता नटवा मुर्मू के बयान पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सिंटू मुर्मू के पिता नटवा मुर्मू ने बताया कि 13 वर्षीय बेटा 6 मार्च की दोपहर मोबाइल लेकर बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था.

देर शाम तक वापस न आने पर काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार की शाम मवेशी चराने वाले कुछ बच्चों ने गांव के बाहर झाड़ियों मे एक कटा हुआ सर दिखा इसके बाद वह खबर आग की तरह आस-पास के गांव में फैल गई.

अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज

नटवा मुर्मू ने कटे हुए सर की पहचान की कटे हुए सिर में रस्सी बंधी थी. वहीं पहना हुआ कपड़ा भी बगल में पढ़ा था, सोमवार की रात में रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई रात में ही पुलिस गांव पहुंची तथा कटे सिर को बरामद कर थाना ले गई.

मंगलवार की सुबह पुलिस एवं ग्रामीणों ने धड़ का पता लगाने की पूरी कोशिश की. आस-पास की झाड़ियों में खोजबीन की लेकिन नहीं मिला, सर भी पूरी तरह से सड़ चुका था. थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर की हत्या लगभग 1 सप्ताह पूर्व ही की गई होगी. इसीलिए सड़ गया है. बालक का मोबाइल गायब है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

घर में छाया मातम

इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, इलाज पहाड़ी गांव के नटवा मुर्मू एवं पन्मुनी मरांडी पर भगवान ने कहर ढहा दिया है, हत्या की खबर मिलने के बाद से दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

सिंटू सबसे बड़ा बेटा था. उसके अलावा एक अन्य पुत्र और पुत्री बचपन से ही अंधे हैं. इसके कारण दोनों हर समय मां के पास ही रहते हैं, वही सिंटू पूरी तरह स्वस्थ था. मां पानमुनि मरांडी ने बताया कि 6 मार्च को सिन्टू खाट पर साथ सोया था, अचानक दोपहर में बाहर जाने की बात कह कर चला गया फिर वापस नहीं लौटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.