दुमकाः जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Hansdiha) में 8वीं में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र चंदन कुमार सिंह ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या (8th student commits suicide) कर ली. चंदन कुमार सिंह दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मण्डलडीह गांव का रहने वाला था. घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद विद्यालय में गम का माहौल है. विद्यालय के एक टीचर का कहना है कि जांच के बाद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आएगी.
ये भी पढ़ें-महीने भर से छेड़खानी का शिकार हो रहीं थीं छात्राएं, कई छात्राओं ने स्कूल छोड़ा, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत
जानकारी के अनुसार निर्मल सिंह का 15 वर्षीय बेटा जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. आठवीं का छात्र चंदन सिंह दिन भर विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय रीजनल फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने मैदान में अपने दोस्तों के साथ था. इस बीच वह अकेले मैदान से हॉस्टल आ गया और रस्सी के सहारे पंखे में झूल गया. खेल खत्म होने के बाद जब सभी विद्यार्थियों की असेंबली के दौरान गिनती होने लगी , तब वह नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन हुई.
इधर जब हॉस्टल के अन्य छात्र अपने अपने कमरे की ओर पहुंचे तो देखा कि चंदन पंखे के सहारे झूल रहा है. आनन फानन में नीचे उतारकर सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और प्राचार्य से घटना की सारी जानकारी ली. अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.