दुमका: जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनीया हटिया के पास गुरुवार को पुलिस ने 6 युवकों को साइबर क्राइम में संलिप्तता की शिकायत मिलने पर पकड़ा था. जिसके बाद युवकों से घंटों पूछताछ की और पूछताछ के बाद सभी युवकों को पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार जामा पुलिस को सूचना मिली थी कि चिकनीया हटिया परिसर में वाहन में सवार कई साइबर अपराधी शरण लिए हुए हैं और साइबर घटना को अंजाम देने में जुटे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को तुरंत चिकनीया हटिया परिसर भेजा और सूचना के मुताबिक छह युवकों को दबोच लिया और हिरासत में लेकर जामा थाना ले आई. जिसके बाद पुलिस गहन जांच के बगैर केवल पूछताछ कर छोड़ दिया. सूत्रों की माने तो पुलिस के आने की भनक अपराधियों को पहले ही मिल गई थी और गिरोह से जुड़े अपराधी साक्ष्य लेकर पहले ही भाग निकले थे. पुलिस सहयोगी और पनाह देने वाले युवक को पकड़कर थाना ले आई और पूछताछ कर छोड़ दिया. लोगों ने बताया कि इस प्रकार की संलिप्तता कई बार उजागर हो चुकी है, लेकिन साक्ष्य के अभाव में हर बार पुलिस अपराधियों को छोड़ देती है.
इसे भी पढ़ें- सुशांत मौत मामला : चचेरे भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की अनदेखी के कारण चिकनिया में दर्जनों युवक साइबर अपराध में सक्रिय हैं. जिसका तार सारठ, जामताड़ा और नारायणपुर जरमुंडी आदि जगहों से जुड़ा हुआ है. अगर जांच हुई तो एक बड़ा गिरोह का खुलासा से इनकार नहीं किया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि गिरोह वाहन से घूम-घूमकर अपना धंधा करने में माहिर हैं और जगह बदलते रहते हैं. पुलिस को झांसा देकर अपने काम करने में साइबर अपराधी माहिर हैं. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि पकड़े गए युवकों में जामा प्रखंड के चिकनिया गांव के संतोष मंडल, देवघर जिला अंतर्गत पालोजोरी थाना के फाड़ायाम गांव के चंदन कुमार पोद्दार, कार्तिक कुमार पोद्दार, दिलीप कुमार पोद्दार, देवघर जिला अंतर्गत खागा थाना के कोरियडीह गांव के संतोष कुमार मंडल के रूप में पहचान हुई है. जिन्हें शक के आधर पर थाना लाया गया था और पूछताछ के बाद पीआर बॉन्ड भरवाने के बाद छोड़ दिया गया.