ETV Bharat / state

Foundation Day of JMM: गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का 44 वां स्थापना दिवस समारोह, शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत - झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस समारोह

दुमका में धूमधाम से जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. गुरुवार को आयोजित होने वाले समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जेएमएम कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

44th foundation day ceremony of JMM
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 44 वां स्थापना दिवस समारोह
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:41 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 7:45 PM IST

देखें पूरी खबर

दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा गुरुवार को अपना 44 वां स्थापना दिवस समारोह झारखंड दिवस के रूप में मनाने जा रहा है. कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में होने वाला है. 2 फरवरी देर शाम लगभग सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जो लगभग रात के एक बजे तक चलेगा. इस समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे शहर में तोरण द्वार लगाये गये हैं. साथ ही साथ झामुमो के झंडे लहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः JMM Statement on BJP: झामुमो ने मोदी की पार्टी को दिया नया नाम, कहा- बीजेपी का मतलब 'बाहरी जनता पार्टी'

पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन करेंगे शिरकतः हर साल की तरह इस साल भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के समारोह में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन मुख्य वक्ता होंगे. इसके साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंच से झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के कई मंत्री और विधायक भी मंच पर मौजूद होंगे. जानकारी के मुताबिक दो फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन समारोह में भाग लेने के लिए दुमका पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम साधारण ढंग से आयोजित हुआ था, लेकिन इस बार सारी स्थिति सामान्य है तो यह माना जा रहा है कि कार्यक्रम काफी धूमधाम से आयोजित होगा.

क्या कहते हैं बसंत सोरेनः दुमका विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने इस समारोह को लेकर कहा कि यह हमारे लिए एक त्योहार की तरह है. जिसे हम लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे संथाल परगना से लोग यहां आएंगे और अभी से गांव गांव के लोगों में समारोह में शामिल होने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 2 फरवरी को गांधी मैदान के मंच से गुरुजी का जो संबोधन होता है, उसे पार्टी कार्यकर्ता एक संदेश के तौर पर लेते हैं और पूरे वर्ष उस पर अमल करते हैं.

एसपी कॉलेज मैदान से निकलेगी रैलीः हम आपको बता दें कि प्रति वर्ष 02 फरवरी को संथाल परगना प्रमंडल के सभी छह प्रखंड के झामुमो समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता दुमका के एसपी कॉलेज में इकट्ठा होते हैं और वहां से रैली की शक्ल में ढोल नगाड़े के साथ वे गांधी मैदान पहुंचते हैं. यहां एक आम सभा का आयोजन होता है. जिसमें पार्टी के तमाम वरीय पदाधिकारी, मंत्री, विधायक का संबोधन होता है और अंत में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन अपनी बात कहते हैं. इसके साथ ही गांधी मैदान में संथाली संस्कृति से जुड़े नृत्य गान भी आयोजित किए जाते हैं.

देखें पूरी खबर

दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा गुरुवार को अपना 44 वां स्थापना दिवस समारोह झारखंड दिवस के रूप में मनाने जा रहा है. कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में होने वाला है. 2 फरवरी देर शाम लगभग सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जो लगभग रात के एक बजे तक चलेगा. इस समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे शहर में तोरण द्वार लगाये गये हैं. साथ ही साथ झामुमो के झंडे लहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः JMM Statement on BJP: झामुमो ने मोदी की पार्टी को दिया नया नाम, कहा- बीजेपी का मतलब 'बाहरी जनता पार्टी'

पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन करेंगे शिरकतः हर साल की तरह इस साल भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के समारोह में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन मुख्य वक्ता होंगे. इसके साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंच से झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के कई मंत्री और विधायक भी मंच पर मौजूद होंगे. जानकारी के मुताबिक दो फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन समारोह में भाग लेने के लिए दुमका पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम साधारण ढंग से आयोजित हुआ था, लेकिन इस बार सारी स्थिति सामान्य है तो यह माना जा रहा है कि कार्यक्रम काफी धूमधाम से आयोजित होगा.

क्या कहते हैं बसंत सोरेनः दुमका विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने इस समारोह को लेकर कहा कि यह हमारे लिए एक त्योहार की तरह है. जिसे हम लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे संथाल परगना से लोग यहां आएंगे और अभी से गांव गांव के लोगों में समारोह में शामिल होने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 2 फरवरी को गांधी मैदान के मंच से गुरुजी का जो संबोधन होता है, उसे पार्टी कार्यकर्ता एक संदेश के तौर पर लेते हैं और पूरे वर्ष उस पर अमल करते हैं.

एसपी कॉलेज मैदान से निकलेगी रैलीः हम आपको बता दें कि प्रति वर्ष 02 फरवरी को संथाल परगना प्रमंडल के सभी छह प्रखंड के झामुमो समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता दुमका के एसपी कॉलेज में इकट्ठा होते हैं और वहां से रैली की शक्ल में ढोल नगाड़े के साथ वे गांधी मैदान पहुंचते हैं. यहां एक आम सभा का आयोजन होता है. जिसमें पार्टी के तमाम वरीय पदाधिकारी, मंत्री, विधायक का संबोधन होता है और अंत में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन अपनी बात कहते हैं. इसके साथ ही गांधी मैदान में संथाली संस्कृति से जुड़े नृत्य गान भी आयोजित किए जाते हैं.

Last Updated : Feb 1, 2023, 7:45 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.