दुमका: झारखंड में लॉकडाउन है, लेकिन अभी भी कुछ दुकानदार प्रशासन की नजरों से बचकर सामान बेच रहे हैं. ऐसे ही एक मामले पर अंचलाधिकारी ने कार्रवाई की है. जरमुंडी प्रखंड में 4 दुकानदारों पर डीएम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- केंद्र से मिला खाद्यान गरीबों तक शत प्रतिशत पहुंचे, भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने सरकार पर साधा निशाना
क्या है पूरा मामला
सभी दुकानदारों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है. अंचल अधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर जरमुंडी राजकुमार प्रसाद ने थाना प्रभारी जरमुंडी को 4 दुकानदारों पर डीएम एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. दुकानदार बिना मास्क के आधा शटर खोलकर सामान की बिक्री कर रहे थे.
सभी दुकानें लॉकडाउन की गाइडलाइन के मुताबिक प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं. औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई दुकानदार शटर गिराकर सामान बेच रहे थे और कई लोग बिना मास्क के शटर बंदकर भीड़ जमा करके सामानों की बिक्री कर रहे थे. इन 4 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इन दुकानों पर कार्रवाई
न्यू शुभम वस्त्रालय मेन रोड ऊपर बाजार मनोज कुमार, पिता पारसीलाल भुवानिया
बर्तन दुकान जरमुंडी मेन रोड बाजार, संतोष गुप्ता, पिता कैलाश प्रसाद
रुद्रा श्री वस्त्रालय मेन रोड ऊपर बाजार, अजय भुवानिया
शिव दुर्गा वस्त्रालय मेन रोड बाजार, प्रमोद शाह, पिता स्व. अनंत प्रसाद