ETV Bharat / state

केरल में फंसे दुमका के 32 मजदूरों की घर वापसी, सरकार को दिया धन्यवाद - 32 workers of dumka stucked in kerala

केरल में फंसे दुमका के 32 मजदूर आखिरकार घर वापस लौट आए. इन सभी को रामगढ़ प्रखंड(Ramgarh Block) के एक शख्स ने काम दिलाने की बात कहकर केरल भेज दिया था. 20 दिन वहां फंसे रहने के बाद झारखंड वापस लौटने पर सभी मजदूरों ने राज्य सरकार का धन्यवाद दिया है.

32 workers of dumka stucked in Kerala returned home
केरल में फंसे दुमका के 32 मजदूरों की घर वापसी, सरकार को दिया धन्यवाद
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 9:47 PM IST

दुमका: रामगढ़ में जरमुंडी प्रखंड का रहने वाला एक शख्स 32 मजदूरों को काम दिलाने के बहाने केरल ले गया. इस एवज में उनसे एक-एक हजार रुपए और उनका आधार कार्ड ले लिया. जबकि भेजने वाले ने खुद उनके साथ नहीं जाकर अपना मोबाइल बंद कर लिया. इधर, जब सभी मजदूर केरल पहुंचे तो काम का कोई ठिकाना नहीं था. वहां जाकर इधर उधर भटकने लगे. सभी के सामने खाने-पीने के जब लाले पड़ गए, तो उन्होंने किसी तरह झारखंड सरकार तक अपनी बात रखी और वापसी की गुहार लगाई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बगोदर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कर्नाटक में फंसे मजदूरों की वापसी की मांग

32 workers of dumka stucked in Kerala returned home
20 दिन से केरल में फंसे थे मजदूर

राज्य सरकार ने लिया संज्ञान

झारखंड सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए सभी को ट्रेन से धनबाद पहुंचाया. दुमका जिला प्रशासन की ओर से धनबाद बस भेजकर इन मजदूरों को वापस लाया गया. दुमका के 32 मजदूर और उनके पांच बच्चे पिछले 20 दिनों से केरल में फंसे हुए थे. झारखंड सरकार ने इन सभी की घर वापसी करा दी. घर वापस आने के बाद इनके चेहरे पर खुशी देखी गई. उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया.


क्या कहते हैं मजदूर
वापस आने के बाद इन मजदूरों के चेहरे पर काफी खुशी झलक रही थी. उनका कहना था कि हमारे साथ धोखा किया गया, लेकिन झारखंड सरकार ने उन्हें इस दलदल से बाहर निकाला. केरल में उन्हें काम नहीं मिला और काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. मजदूरों ने झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया कि उनकी बात सुनी गई और वापस बुलवाया गया.


इसे भी पढ़ें- नेपाल में फंसे दुमका के 36 मजदूर, घर वापसी के लिए झारखंड सरकार से लगाई गुहार


7 दिन के लिए मजदूर क्वारंटीन
दुमका एसडीएम महेश्वर महतो ने कहा कि इन सभी की स्वास्थ्य जांच की जाएगी और क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. उसके बाद दोबारा इनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. अगर ये ठीक रहे, तो इनको घर वापस भेज दिया जाएगा.

दुमका: रामगढ़ में जरमुंडी प्रखंड का रहने वाला एक शख्स 32 मजदूरों को काम दिलाने के बहाने केरल ले गया. इस एवज में उनसे एक-एक हजार रुपए और उनका आधार कार्ड ले लिया. जबकि भेजने वाले ने खुद उनके साथ नहीं जाकर अपना मोबाइल बंद कर लिया. इधर, जब सभी मजदूर केरल पहुंचे तो काम का कोई ठिकाना नहीं था. वहां जाकर इधर उधर भटकने लगे. सभी के सामने खाने-पीने के जब लाले पड़ गए, तो उन्होंने किसी तरह झारखंड सरकार तक अपनी बात रखी और वापसी की गुहार लगाई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बगोदर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कर्नाटक में फंसे मजदूरों की वापसी की मांग

32 workers of dumka stucked in Kerala returned home
20 दिन से केरल में फंसे थे मजदूर

राज्य सरकार ने लिया संज्ञान

झारखंड सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए सभी को ट्रेन से धनबाद पहुंचाया. दुमका जिला प्रशासन की ओर से धनबाद बस भेजकर इन मजदूरों को वापस लाया गया. दुमका के 32 मजदूर और उनके पांच बच्चे पिछले 20 दिनों से केरल में फंसे हुए थे. झारखंड सरकार ने इन सभी की घर वापसी करा दी. घर वापस आने के बाद इनके चेहरे पर खुशी देखी गई. उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया.


क्या कहते हैं मजदूर
वापस आने के बाद इन मजदूरों के चेहरे पर काफी खुशी झलक रही थी. उनका कहना था कि हमारे साथ धोखा किया गया, लेकिन झारखंड सरकार ने उन्हें इस दलदल से बाहर निकाला. केरल में उन्हें काम नहीं मिला और काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. मजदूरों ने झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया कि उनकी बात सुनी गई और वापस बुलवाया गया.


इसे भी पढ़ें- नेपाल में फंसे दुमका के 36 मजदूर, घर वापसी के लिए झारखंड सरकार से लगाई गुहार


7 दिन के लिए मजदूर क्वारंटीन
दुमका एसडीएम महेश्वर महतो ने कहा कि इन सभी की स्वास्थ्य जांच की जाएगी और क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. उसके बाद दोबारा इनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. अगर ये ठीक रहे, तो इनको घर वापस भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 15, 2021, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.