दुमका: नशे की लत ऐसी होती है कि नशेड़ी कहीं से भी रुपये जुगाड़ करने में जुट जाते हैं. दुमका में कुछ ऐसे ही युवक हैं, जो नशे की लत की वजह से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस मामले में मुफस्सिल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त सामानों को भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-सिमडेगाः 2 शातिर चोर गिरफ्तार, 15 मोबाइल बरामद
चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में तीन युवक अमित शर्मा, बबलू शर्मा और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों नशे के आदी हैं और चोरी की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. डीएसपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञों को भी जोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि इस तरह की गैंग का पर्दाफाश इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि ये रात के अंधेरे में ही चोरी करते हैं और दिन में समाज में आम लोगों की तरह रहते हैं. इस गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.