दुमकाः मसानजोर थाना क्षेत्र के बसमता के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यवसायी की मौत हो गई. दोनों रानीश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. दोनों पशु व्यवसायी प्रत्येक शुक्रवार की तरह आज भी दुमका के मवेशी हाट जा रहे थे. मसानजोड़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास यह हादसा हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
दुमकाः ट्रक की चपेट में आने से दो व्यवसायियों की मौत - दुमका में सड़क हादसे
![दुमकाः ट्रक की चपेट में आने से दो व्यवसायियों की मौत 2 person died in road accident in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11337941-197-11337941-1617950353439.jpg?imwidth=3840)
सड़क हादसे में दो की मौत
12:06 April 09
सड़क हादसे में दो की मौत
12:06 April 09
सड़क हादसे में दो की मौत
दुमकाः मसानजोर थाना क्षेत्र के बसमता के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यवसायी की मौत हो गई. दोनों रानीश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. दोनों पशु व्यवसायी प्रत्येक शुक्रवार की तरह आज भी दुमका के मवेशी हाट जा रहे थे. मसानजोड़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास यह हादसा हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
Last Updated : Apr 9, 2021, 3:56 PM IST