दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक 10वीं की छात्रा के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब यह बात अपने घर में बताई तो घरवालों ने नजदीकी थाना को इस बाबत जानकारी दी. मामले कि गंभीरता देखते हुए पुलिस ने फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- 3 साल के बेटे के साथ नदी में कूदी महिला, खुद तो बच गई तेज धारा में बह गया लाल
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्रा मवेशियों को चराने के लिए गांव के बाहर सुनसान इलाके में गई थी. इसी दौरान गांव के ही युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. युवक लड़की को डरा धमका कर अपने घर ले गया और वहां भी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. लड़की जब उस दरिंदे के चंगुल से छूटी तो उसने अपने घर वाले को सारी बात बताई. घरवालों ने शिकारीपाड़ा थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कारवाई की जा रही है.