दुमकाः संथाल परगना में अब तक एक भी कोविड-19 के मरीज नहीं मिला है. इससे लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में ज्यादा सख्त हो गया है. इसकी वजह यह है कि 20 अप्रैल से जो छूट मिलने हैं, वो वहीं मिलेंगे जहां नया हॉटस्पॉट नहीं बना है. ऐसे में सभी चाह रहे हैं कि वे इस श्रेणी में आ जाए.
![1000 quarantine center has been built in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6810177_460_6810177_1587010606967.png)
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन
![1000 quarantine center has been built in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dum-01-dumka-morning-live-7203877_16042020091357_1604f_00178_1021.jpg)
इधर जनप्रतिनिधियों की भूमिका में विधायक भी अहम नजर आ रहे हैं. सारठ विधायक रणधीर सिंह लगातार लोगों के बीच खाद्यान्न और अन्य जरूरी वस्तुओं को उपलब्ध करा रहे हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी अपने स्तर पर लोगों की सहायता कर रहे हैं. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख अपने लोगों के माध्यम से लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं.