दुमकाः जरमुंडी थाना क्षेत्र से एक बाइक सवार अपराधी ने 1 लाख की चोरी कर फरार हो गया. वहीं, मामला जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र दुधनी के संचालक हेमनंद माल जरमुंडी ब्रांच के एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपए निकाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रखे थे. जब वह अपने घर पहुंचे और गेट का ताला खोलने लगे तभी एक बाइक सवार अपराधी उनकी डिक्की का ताला तोड़ पैसे निकाल कर भागने लगा. उन्होंने अपराधी का थोड़ी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन अपराधी हेमनंद को चमका देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम से दूर सुबोधकांत सहाय, टिकट बंटवारे से हैं नाराज!
वहीं, हेमनंद का कहना है आए दिन जरमुंडी क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आती है. उन्होंने कहा कि बाइक पर 2 लोग थे, जिनमें से एक 15 साल बच्चा लग रहा था. चोरों ने ग्राहकों को देने वाले पैसे की चोरी की है.