धनबादः जिला परिषद सभागार में जिला परिषद उपाध्यक्ष सरिया देवी की अध्यक्षता में सदस्यों ने बैठक की. जिसमें विकास योजनाओ के पास होने में देरी और फाइलों को लंबे समय तक कार्यालय में रखे जाने पर नाराजगी जताई गई. अपनी तमाम समस्याओं को लेकर जिप सदस्यों ने अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष और डीडीसी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ेंः धनबाद का एक इलाका जो बनने वाला है टापू! लोगों ने लगाया साजिश का आरोप
जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि 1 साल जिला परिसद में चुनकर आये हुए हो गया है, लेकिन जिन क्षेत्रों से जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है. वहां कोई विकास काम नहीं कर पाए हैं. गर्मी खत्म होने के बाद चापानल लगाने का टेंडर हुआ है, वह भी कब पूरा होगा नहीं मालूम. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की डीडीसी सुनते हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्यों पर भरोसा करें वे सभी उनके साथ हैं. कछुए की चाल में जिला परिषद में सब कुछ चल रहा है. अगर एक सप्ताह में विकास योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा गया तो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और डीडीसी के खिलाफ आंदोलन करते हुए सभी का पुतला दहन करेंगे.
जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों में खासकर इस बात को लेकर नाराजगी है कि उनके क्षेत्र में विकास के जो कार्य हो रहे हैं उसमें काफी विलंब हो रहा है. लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ी वजह विभागीय अभियंताओं की भारी कमी होना है. महज एक जेई के ऊपर सभी क्षेत्रों के लिए योजना एवं रोडमैप तैयार करने की जिम्मेवारी है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिला परिषद में जेई और एई के खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि विकास के कार्यों में हो रहे विलंब से सदस्यों में नाराजगी ना हो.