धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ गांव में मंगलवार की देर रात्रि एक युवक की हत्या होने से खलबली मच गई. मृतक का नाम मिथुन हाजरा बताया जा रहा है. परिजनों ने मर्डर की बात कही है. परिजनों द्वारा चाकू मारने की बात कही जा रही है. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है और मामला अभी भी गरम है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भारी संख्या में जमकर बवाल मचाया और उचित न्याय की मांग करने लगे. वहीं पुलिस ने शव को काफी मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है. पुलिस अभी भी मौके पर डटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटना में गुमला SBI के मैनेजर की मौत, मातम में परिवार
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ इलाके में एक युवक का हाथ कटने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उस युवक को दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल ले जाया जाने लगा लेकिन इसी दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
इसके बाद परिजन शव को घटनास्थल पर लाकर हंगामा करने लगे घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर भारी संख्या में पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जाने लगा लेकिन लोग काफी आक्रोशित थे.
वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. फिलहाल पुलिस ने परिजनों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार मामला नियंत्रण में है. वहीं इस पूरे मामले में परिजन मर्डर की बात कर रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर पहुंची डीएसपी सरिता मुर्मू ने कहा कि हाथ कटने के बाद युवक की मौत हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.