धनबाद, निरसाः धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में बराकर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान धनबाद भूली निवासी राजीव रविदास के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार चिरकुंडा दासपाड़ा निवासी गणेश दास और धनबाद भूली निवासी राजीव दास बराकर नदी में नहाने गए थे. इसी क्रम में दोनों युवक नदी में डूब गए. दोनों युवकों को डूबता देख नदी के पास मौजूद लोग शोर मचाने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगाकर दासपाड़ा निवासी गणेश रविदास को नदी से बाहर निकाला, जबकी दूसरा युवक राजीव रविदास की नदी में डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबित राजीव रविदास अपने फुआ के घर रविदास पाड़ा चिरकुंडा आया हुआ था.
ये भी पढ़ें-Dhanbad News: BCCL की आउटसोर्सिंग से जहरीली गैस का रिसाव, लोगों में दहशत
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों और परिजनों ने चिरकुंडा जीटी रोड को एक घंटा तक जाम कर दिया. साथ ही पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भीड़ ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलते ही चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह और आसपास के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.
नदी से बालू उठाव के कारण नदी हुई अधिक गहरीः वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बराकर नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त निर्माण कार्य में जेसीबी के माध्यम से नदी से बालू उठाव किया जा रहा है. जिसके कारण नदी कई स्थानों पर अधिक गहरी हो गई है. इस कारण आज एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
शव को नदी से निकालने के लिए पश्चिम बंगाल से बुलाए गए गोताखोरः वहीं घटना के बाद प्रसाशन की पहल पर पश्चिम बंगाल के नौ सदस्यीय गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोरों ने नदी से धनबाद के भूली निवासी राजीव रविदास के शव को नदी से बाहर निकाला. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. परिजनों और ग्रामीणों ने शव को अस्पताल ले जाने की बात कह कर फरार हो गए हैं.