धनबाद: जिला में धनसार थाना क्षेत्र के कुम्हारपट्टी में सुनील पंडित नामक व्यक्ति का शव एक खाली मकान से बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही खाली मकान से संदिग्ध हालत में शव बरामद होने की गंभीरता को देखते हुए इसकी छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- Murder In Chatra: चतरा में सीसीएल कर्मी की हत्या, रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया शव
जिला में एक खाली और सुनसान घर से युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गांव के एक खाली मकान में युवक का शव गांव के लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच कर रहे अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का शव खाली मकान में मिली है.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है. जांच अधिकारी ने कहा कि ये हत्या या आत्महत्या, यह कह पाना अभी मुश्किल है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ साफ साफ कहा जा सकेगा. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के एंगल पर पुलिस अपनी जांच को आगे ले जा रही है.
धनबाद में शव बरामद होने की घटना के संबंध में मृतक के भाई टिंकू पंडित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई सुनील पंडित पांच भाई में तीसरे नंबर पर था. वह कोर्ट मोड़ स्थित एक लिट्टी दुकान में काम करता था और उसी दुकान में रहता था. पिछले 3 दिन से वह कुम्हाररपट्टी आना-जाना कर रहा था. जबकि 2 दिन पहले ही यहां के एक व्यक्ति से उसकी मारपीट हुई थी, जिसमें उसका पैर टूट गया था. जिसके बाद एसएनएमएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया था. लेकिन वो इलाज के दौरान ही वहां से भागकर घर आ गया.
बता दें कि सुनील पंडित की शादी 2009 में कतरास थाना क्षेत्र के कतरास कुम्हारपट्टी में शादी हुई थी, उसके दो बच्चे भी हैं और पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. उसके एक बच्चे की उम्र दस साल और दूसरे की 12 साल है और दोनों बच्चे अपनी नानी के घर में रहते हैं.