धनबाद: कोयलांचल धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित गैराज के पीछे कुएं में आज, शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालवाया. शव की शिनाख्त तोपचांची बाजार निवासी बबलू मोदक के पुत्र श्यामल मोदक के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: कोडरमा में युवक का शव बरामद, तीन दिन से था लापता
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की नजर कुएं में तैरते हुए शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक श्यामल मोदक की उम्र 32 साल है, वह तोपचांची बाजार स्थित होटल में काम करता था. मृतक के भाई ने बताया कि श्यामल मोदक को शराब की लत थी. उसकी मानसिक भी स्थिति ठीक नही थी. मृतक के पिता ने भी बताया कि उसका बेटा तोपचांची होटल में काम करता था. उसे शराब पीने की लत लग गई थी, आज बेटे के शव मिलने की खबर मिली है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.