धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में एक युवक ने कर्ज न चुकाने के कारण खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. युवक का नाम मुकिल चौधरी है, जो भीमकनाली निवासी है. हालांकि, युवक खुद अपने घर भीमकनाली पहुंच गया. जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.
10 लाख रुपए फिरौति की मांग
मुकुल चौधरी के गायब होने की सूचना पिता अशोक चौधरी बाघमारा पुलिस को बुधवार को दी थी. युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सुबह मॉर्निंग वॉक के लिये निकला था, जिसके बाद से घर नहीं लौटा है. बेटे के मोबाइल से एक मैसेज फिरौती के लिए आया है. 10 लाख की फिरौति की मांग की गई है. पुलिस ने युवक के पिता के शिकायत के बाद मोबाइल टावर लोकेशन पर ढूंढना शुरू कर दिया. मोबाइल लोकेशन मैथन बताने पर बाघमारा पुलिस मैथन पहुंच गई. बहुत ढूंढने के बाद भी युवक नहीं मिला, जिसके बाद युवक के मोबाइल का लोकेशन महुदा मिला. पुलिस बिना किसी देर के महुदा पहुच गई, लेकिन युवक उस लोकेशन पर भी नही मिला. अचानक युवक अपने पिता को फोन कर जानकारी देता है कि वह अपने घर भीमकनाली पहुंच गया है, जिसके बाद पुलिस परिजन भीमकनाली पहुंची और युवक को थाने लाया गया.
ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
युवक की मानसिक स्थिति खराब
मुकुल चौधरी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ऑनलाइन लोन लिया था. जिसे चुकाने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रची थी. वहीं युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे का मानसिक स्थिति ठीक नही है. उसका इलाज चल रहा है.