धनबाद: युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नौजवानों का जुटान धनबाद में देखने को मिला. जहां पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया और एक रैली भी निकाली गई. नौजवानों ने 'रोजी दो रोजगार दो, जीने का अधिकार दो' जैसे नारे लगाए गए. रैली के बाद संघर्ष मोर्चा जनवादी का विवाह मंडप पर वार्षिक सम्मेलन मनाया गया.
मोर्चा के केंद्रीय संजोयक दिलीप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि मोर्चा में हर एक सामाजिक कार्य मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. पिछले तीन सालों से मोर्चा समाज के लिए कार्य कर रही है और लगातार करती रहेगी. दिलीप सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा बेरोजगारी बहुत ज्यादा संख्या में बढ़ गया है जिसको लेकर हमेशा आवाज उठाते रहेंगे.
ये भी देखें- आदिवासी समाज की आमदनी बढ़ाना और उनके उत्पादों को घर-घर पहुंचाना है लक्ष्यः अर्जुन मुंडा
युवा संघर्ष मोर्चा के लोगों ने कहा कि सरकार किसी की भी हो लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई भी आगे नहीं आता है. इन सभी मुद्दों पर चुनाव के समय पर यह बात की जाती है लेकिन चुनाव के बाद युवाओं को दरकिनार कर दिया जाता है, अब यह सब नहीं चलेगा. नौजवानों को रोजी और रोजगार देना होगा और जीने का अधिकार भी देना होगा.