धनबादः कतरास थाना क्षेत्र के गुहीबाध चौहान पट्टी में एक युवक ने अपने घर में ही आत्महत्या कर ली हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में बड़े पैमाने पर कोयला की चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना
बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय युवक का नाम सुधीर कुमार चौधरी है, जो घर में अकेले था. मृतक का बड़ा भाई घर पहुंचा, तो घर का मेन गेट अंदर से बंद था. आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला. इसके बाद खिड़की से झांका, तो शव पड़ा दिखा. इसके बाद आसपास रहने वाले लोगों को घटना की सूचना दिया.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई ने बताया कि घर में कोई मौजूद नहीं था. जब वह घर पहुंचे, तो दरवाजा खटखटाया लेकिन, अंदर से कोई आवाज नहीं आई. खिड़की से झांक कर देखा, तो सुधीर का शव दिखा. इसकी सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.