धनबाद: जिले के ग्यारकुंड दक्षिण पंचायत में लक्की बाउरी नाम के एक नाबालिग ने फंदे से लटककर आतमहत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.
फंदे से लटका मिला शव
मृतक की मां कल्याणी बाउरी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उसके पास कोई काम धंधा नहीं था, जिससे वह तनाव में रहता था. रविवार सुबह वह घर से निकला और दोपहर करीब 3 बजे घर वापस आया. उसे खाना खाने को कहा गया, लेकिन युवक ने कहा कि वह अभी खाना नहीं खाया. पहले सोयेगा और सो कर उठने के बाद खाना खायेगा. देर शाम तक जब वह नहीं उठा तो घर के लोग उसे उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद लोगों ने दरवाजा को धक्का मारकर खोला तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ था.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पर नहीं लग रहा अंकुश, रविवार को आंकड़ा पहुंचा 635
तनाव में था युवक
मृतक की मां ने बताया कि उसके पास राशन कार्ड नहीं है. शनिवार से ही घर का चूल्हा नहीं जला है. रविवार को बगल में रह रही एक पड़ोसी से चावल मांगकर खाना बनाया था. बेटा शनिवार से ही गुमसुम और तनाव में था. उन लोगों ने मुखिया लखी देवी से भी चावल दिलाने की गुहार लगायी थी, लेकिन चावल नहीं मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.