धनबाद: बेटे की शादी पर दहेज लेना हर वर्ग के लिए आज एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. मनचाहे दहेज की ख्वाहिश पूरी नहीं होने पर बेटियों की ससुरालवाले जान लेने से भी नही चूकते हैं, लेकिन इन सबसे इतर धनबाद के एक युवक ने दहेजमुक्त शादी कर समाज में एक मिसाल पेश की है. उसकी इस पहल की चर्चा जिलेभर में हो रही है. सभी उसकी इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी पढ़ें-धनबाद में दो होटलों पर बमबाजी, अपराधियों ने मालिक को दी जान से मारने की धमकी
शगुन में एक रुपए और एक नारियल लेकर रचाई शादीः दुल्हन ही दहेज है यह बात धनबाद के भूली ए ब्लॉक के रहनेवाले आकाश बाल्मीकि और उसके पिता राजू बाल्मीकि ने इसे साबित कर दिखाया है. आकाश ने आदर्श विवाह कर समाज को एक बेहतर संदेश देने का काम किया है. शगुन में एक रुपए और नारियल लेकर उसने यह शादी रचाई है. रांची वाल्मीकि क्लोनी के रहनेवाले लालाराम लोहरा की बेटी मुस्कान को अपना जीवन संगिनी के रूप में स्वीकार किया है.
माता-पिता ने भी दिया आकाश के फैसले का साथः आकाश ने बिना दहेज के शादी करने का फैसला पहले ही कर रखा था. इस फैसले में उसके माता-पिता ने भी साथ दिया. शादी में वधु पक्ष की ओर से 1.51 लाख का चेक और कुछ सामान दिया गया था. जिसे आकाश के पिता ने लौटा दिया. लड़की के पिता इससे असमंजस की स्थिति में आ गए थे. लगा कहीं कोई गलती हो गई है, लेकिन इसके बाद आकाश के फैसले की बात लड़की पक्ष को बताया गया. जिसके बाद सभी ने न सिर्फ राहत की सांस ली, बल्कि आकाश और उसके पिता के लिए और भी सम्मान बढ़ गया.
कोयलांचल में आदर्श विवाह की चर्चा जोरों परः शगुन में एक रुपए और एक नारियल लेकर मुस्कान को बहू के रूप में अपनाया. इस शादी की चर्चा कोयलांचल में जोरों पर है. शादी और पार्टी में पहुंचे रिश्तेदार, मेहमान सभी इस आदर्श विवाह की सराहना कर रहे हैं. दो जून को शादी की पार्टी रखी गई थी. पार्टी में पहुंचे मेहमानों, रिश्तेदारों ने वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया.
दहेज मुक्त शादी करने का फैसला पहले ही कर चुका था आकाशः इस संबंध में आकाश ने कहा कि वह दहेज मुक्त शादी करना चाहता था. जो उन्होंने किया. इस फैसले में उसके माता-पिता ने उसका साथ दिया. वह समाज को दहेज मुक्त शादी करने का संदेश देना चाहता है. उसने एक रुपए और एक नारियल के साथ मुस्कान को अपना जीवनसंगिनी बनाया है.
मुस्कान आकाश जैसा पति और ससुराल पाकर बेहद खुशः वहीं मुस्कान ने कहा कि उसने कभी सोचा नहीं था कि बिना दहेज की शादी होगी. जब यह बात पता चली तो वह बहुत खुश हुई. ऐसा पति और ससुराल पाकर वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानती है. रांची वाल्मीकि नगर में वह पहली लड़की है जिसकी शादी बिना दहेज के हुई है.
पिता को पुत्र पर है गर्वःवहीं आकाश के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. बिना दहेज शादी कर समाज को संदेश देने का काम किया है. 1.51 लाख का चेक दहेज के रूप में दिया गया था. जिसे उन्होंने लौटा दिया.
वाल्मीकि समाज लोगों को जागरुक करने के लिए चला रहा अभियानः वहीं वाल्मीकि समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग दहेज मुक्त शादी के लिए लोगों को जागरूक करते हैं. हर समाज इस कुरीति को खत्म करें. 1.51 लाख का चेक आकाश के पिता ने लड़की पक्ष को लौटा दिया था.
ये भी पढे़ं-धनबाद में बंद पड़े अस्पताल भवन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने की सराहनाःवहीं आकाश की शादी की पार्टी में शामिल हुए भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आकाश की दहेज मुक्त शादी की चर्चा हर ओर है. पूर्वजों ने दहेज प्रथा के खिलाफ जागरुकता चलाई थी. आकाश और उसके माता-पिता ने समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है. जिसकी मैं सराहना करता हूं.