धनबाद: दीवाली का त्योहार आने वाला है, लेकिन हर बार की तरह लोगों का झुकाव फिर से एक बार अंग्रेजी चमचमाती इलेक्ट्रॉनिक लाइटों की तरफ न चले जाए, यह चिंता कुम्हार परिवारों को हो रही है. वहीं, दुर्गा पूजा लॉकडाउन के शर्तों में मनाया गया. दीवाली में भी अगर ऐसी की शर्त रही तो कुम्हार के दिए कि रोशनी कम न रह जाए इस इस बात का डर है.
कुम्हारों के लिए रोजी-रोटी की समस्या
मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हारों के लिए रोजी रोटी की समस्या अंग्रेजी चमचमाती इलेक्ट्रॉनिक लाइट लंबे समय से बन गया है. पहले दीपावाली का त्योहार नजदीक आने मात्र से कुम्हार परिवार जो मिट्टी के दिए बनाकर बेचा करते थे उन सभी के चहरे में अलग खुशी देखी जाती थी. मिट्टी के दिए बनाकर दूसरे के घरों का अंधेरा दूर करते थे, जिससे थोड़ी बहुत आमदनी हो जाया करती थी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: डीसी ने की पीएम किसान योजना की समीक्षा, SBI के असहयोगात्मक रवैया की कड़ी निंदा
मिट्टी के दियों की मांग
वहीं, दिया बनाने वाले कुम्हार का कहना है कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में दुर्गा पूजा मनाया गया. जो बहुत फीका रहा. कहीं दीपावाली में ऐसी शर्त अगर होती है तो उन लोगों का दिया नहीं बिक सकेगा. ऐसे भी मिट्टी के दिए पहले की अपेक्षा बहुत कम लोग खरीदने आते है. ऐसी स्थिति में उन लोगो का दीपावाली ठीक नहीं बीतेगी.