धनबादः बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत तीन कोलियरी नदखुरकी, बेनीडीह और जमुनिया में रोड सेल कोयला डीओ ऑफर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे तीनों कोलियरी के हजारों असंगठित मजदूरों में भारी आक्रोश है. यह वैसे मजदूर हैं, जिनके परिवार का भरण पोषण ट्रकों में कोयला लोडिंग के बाद मिलने वाले मेहनताना से होता है.
बता दें कि बीसीसीएल के द्वारा कोयला उपलब्ध नहीं कराने के कारण इनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. कोयला डीओ की मांग को लेकर मजदूर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. बीसीसीएल प्रबंधन से जल्द मजदूर हित में कोयला उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. कोयला डीओ की मांग को लेकर तीनों कोलियरी के हजारों मजदूर लुतीपहाड़ी अंबेडकर चौक से बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय तक विशाल मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. क्षेत्रीय कार्यालय में मजदूरों ने प्रदर्शन किया.
आंदोलन पर उतरे मजदूरों ने कहा कि तीनों कोलयरी के 1800 मजदूर बीसीसीएल की दोहरी नीति के कारण भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. 1800 मजदूर और उनके परिवार के भरण पोषण पर आफत आ गई है. देश के विकास में हम मजदूरों का भी योगदान है, लेकिन बीसीसीएल की तरफ से उन मजदूरों के योगदान को दरकिनार किया जा रहा है. बीसीसीएल से एक मात्र मांग है कि प्रयाप्त मात्रा में कोयला डीओ उपलब्ध कराए. जिससे कि कम से कम एक ट्रक मजदूर प्रति दिन लोडिंग कर सकें, बीसीसीएल की दोहरी नीति के खिलाफ 8 जनवरी को मजदूरों ने तीनों कोलियरी का चक्का जाम करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग के बाद मिला जिंदा बम, कर्मियों में दहशत
बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग में ओबी डंप के दौरान गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन घायल, आक्रोशित लोगों ने कर दी अधिकारी की पिटाई