ETV Bharat / state

धनबाद: लॉकडाउन में भी हुआ मजदूर संगठन के मिलन समारोह का आयोजन, DGP ने दिये कार्रवाई के आदेश

धनबाद के झरिया इलाके में सोमवार को जनता मजदूर संघ कुंती गुट ने मिलन समारोह आयोजित कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी. यह मामला सूबे के डीजीपी तक पहुंच चुका है. उन्होंने धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

लॉकडाउन में भी किया गया मजदूर संगठन मिलन समारोह
Workers' organization meeting held during lockdown in Dhanbad
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:02 PM IST

धनबाद: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. धनबाद में भी दो मरीजों की पुष्टि हो गई है, लेकिन इन सभी के बावजूद मजदूर संगठन का मिलन समारोह धनबाद के झरिया इलाके में हुआ, जिससे लॉकडाउन तार-तार हो गया है. इस मिलन समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

जनता मजदूर संघ कुंती गुट का मिलन समारोह

धनबाद के झरिया इलाके में सोमवार को जनता मजदूर संघ कुंती गुट ने मिलन समारोह आयोजित कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी है. यह मामला सूबे के डीजीपी तक पहुंच चुका है. उन्होंने धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार धनबाद के भौंरा में यह मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां एक अन्य यूनियन के कई कार्यकर्ताओं को जनता मजदूर संघ कुंती गुट की सदस्यता दिलाई गई.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: क्या है कोरोना रेड जोन और ग्रीन जोन, जानने के लिए देखिए यह रिपोर्ट

कार्रवाई का आदेश

मामले की जानकारी जनता मजदूर संघ के दूसरे विरोधी गुट को को हो गई और इसी गुट के शशि सिंह ने ट्विटर के माध्यम से डीजीपी में इसकी शिकायत कर दी. डीजीपी ने धनबाद एसएसपी को उचित जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. धनबाद में जनता मजदूर संघ की दो गुट है. एक जनता मजदूर संघ कुंती सिंह गुट और दूसरा जनता मजदूर संघ बच्चा सिंह गुट.

पारिवारिक मतभेद

इधर, झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, दूसरी तरफ जनता मजदूर संघ कुंती गुट के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कहा है कि उन्होंने ऐसे किसी भी मिलन समारोह के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है. जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि धनबाद के जाने-माने राजनीतिक घराना सिंह मेंशन ही जनता मजदूर संघ को चला रहे थे, लेकिन पारिवारिक मतभेद के बाद जनता मजदूर संघ दो गुटों में बट गया. फिलहाल धनबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

धनबाद: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. धनबाद में भी दो मरीजों की पुष्टि हो गई है, लेकिन इन सभी के बावजूद मजदूर संगठन का मिलन समारोह धनबाद के झरिया इलाके में हुआ, जिससे लॉकडाउन तार-तार हो गया है. इस मिलन समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

जनता मजदूर संघ कुंती गुट का मिलन समारोह

धनबाद के झरिया इलाके में सोमवार को जनता मजदूर संघ कुंती गुट ने मिलन समारोह आयोजित कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी है. यह मामला सूबे के डीजीपी तक पहुंच चुका है. उन्होंने धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार धनबाद के भौंरा में यह मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां एक अन्य यूनियन के कई कार्यकर्ताओं को जनता मजदूर संघ कुंती गुट की सदस्यता दिलाई गई.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: क्या है कोरोना रेड जोन और ग्रीन जोन, जानने के लिए देखिए यह रिपोर्ट

कार्रवाई का आदेश

मामले की जानकारी जनता मजदूर संघ के दूसरे विरोधी गुट को को हो गई और इसी गुट के शशि सिंह ने ट्विटर के माध्यम से डीजीपी में इसकी शिकायत कर दी. डीजीपी ने धनबाद एसएसपी को उचित जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. धनबाद में जनता मजदूर संघ की दो गुट है. एक जनता मजदूर संघ कुंती सिंह गुट और दूसरा जनता मजदूर संघ बच्चा सिंह गुट.

पारिवारिक मतभेद

इधर, झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, दूसरी तरफ जनता मजदूर संघ कुंती गुट के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कहा है कि उन्होंने ऐसे किसी भी मिलन समारोह के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है. जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि धनबाद के जाने-माने राजनीतिक घराना सिंह मेंशन ही जनता मजदूर संघ को चला रहे थे, लेकिन पारिवारिक मतभेद के बाद जनता मजदूर संघ दो गुटों में बट गया. फिलहाल धनबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.