धनबादः जिला हाई टेंशन तार की जद में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. निजी मकान में सरिया बांधने का काम चल रहा था, इसी दौरान मकान के पास से गुजर रही हाई टेंशन तार से लोहे का सरिया सट गयी और करंट लगने से मौके पर ही मजूदर की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- Video: हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सरायढेला थाना क्षेत्र के हीरक रोड स्थित एक प्लॉट पर निर्माण कार्य के दौरान सेंटिंग मिस्त्री की करंट लगने से गुरुवार को मौत हो गई. बताया जाता है कि एक निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री लोहे का सरिया लगाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान पास से गुजर रहे हैं. हाई टेंशन तार के संपर्क में लोहे का सरिया आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी.
वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिस ठेकेदार के द्वारा काम कराया जा रहा था. उस ठेकेदार का नाम हाशिम अंसारी बताया जाता है. परिजनों का कहना है कि ऊपर जब हाइ टेंशन तार गुजर रही थी तो उसके लिए सुरक्षा का ख्याल आखिर क्यों नहीं रखा गया. जब ऊपर में काम चल रहा था तो बिजली विभाग को कहकर बिजली का कनेक्शन कटवा देना चाहिए था. ठेकेदार द्वारा लापरवाही से कार्य लिए जाने के कारण यह हादसा हुआ है. इसको लेकर लोगों में ठेकेदार के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.