धनबाद: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पुटकी मुनीडीह भटिंडा फॉल में नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन पुटकी प्रखंड विकास पदाधिकारी (Putki BDO) की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में शामिल होने महिलाएं पहुंची थी लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद महिलाओं के सब्र का बांध टूट पड़ा और महिलाएं हंगामा करने लगीं. हंगामे की वजह पूछने पर महिलाओं ने कहा कि उन्हें यहां पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी आवास को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं हुई है. ऊपर से कहा जा रहा है कि कार्यक्रम रद्द हो चुका है.
इसे भी पढ़ें: नमामि गंगे परियोजना पर 6 सालों में खर्च हुए 482.59 करोड़, हालात जस के तस
महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें भ्रमित किया गया है. पीएम आवास योजना का लाभ देने के नाम पर उन्हें भटिंडा बुलाया गया और घंटो इंतजार कराने के बाद अब बैरंग यह कहकर लौटाया जा रहा है कि कार्यक्रम रद्द हो चुका है. धनबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार की कार्यशैली पर महिलाओं ने कई सवाल खड़ा किये. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार महिलाओं के आरोप से खुद को बचाते नजर आए, उन्होंने कहा कि नमामि गंगे का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन कम उपस्थिति के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.