धनबादः झरिया के सुदामडीह मेन कॉलनी की महिलाओं ने चंदन प्रोजेक्ट की ब्लास्टिंग का कार्य रोक दिया और जमकर प्रदर्शन किया. हिल कॉलनी में ब्लास्टिंग के दौरान अनहोनी की आशंका को लेकर यहां बसे लोगों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग महिलाओं ने की है.
और पढ़ें- केंद्र सरकार की टीम पहुंचेगी झारखंड, कोरोना के रोकथाम के उपायों की करेगी समीक्षा
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही जनता मजदूर संघ की नेता ममता सिंह का कहना है कि आए दिन चंदन प्रोजेक्ट की ओर से हेवी ब्लास्टिंग की जाती है, जिसके कारण हिल कॉलोनी के लोगों में भय बना रहता है. कभी भी कोई बड़ा हादसा यहां हो सकता है. कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से मामले को लेकर वार्ता की गई, लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया. महिला नेता ने प्रबंधन से मांग की है कि मेन कॉलोनी के रहने वाले लोगों को अविलंब दूसरी जगह में शिफ्ट किया जाए. प्रबंधन यदि मांगों पर विचार नहीं करती है तो यहां के ग्रामीण अनशन करने को बाध्य होंगे.