धनबाद: झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका संघ (पोषण सखी) के बैनर तले महिलाओं ने सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास घेराव किया. महिलाओं ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सिजुआ स्थित आवास और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के धनबाद स्थित आवास का घेराव किया.
विधानसभा में उठाया जाएगा मामला
महिलाओं ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आगे जोरदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. वहीं झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इनकी सारी मांगे जायज है और सरकार मामले पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को केंद्र सरकार के ओर से पैसा दिया जाता है और कुछ पैसा राज्य सरकार देती है, इसी में अड़चनें आ रही है, इस बार विधानसभा सत्र में मामले को उठाया जाएगा.