ETV Bharat / state

धनबाद: पोषण सखी महिलाओं ने किया विधायकों के आवास का घेराव, कहा- मांगे नहीं मानी गई तो होगा जोरदार आंदोलन - विधायकों के आवास का घेराव

धनबाद में 5 सूत्री मांगों को लेकर पोषण सखी संघ की महिलाओं ने सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास का घेराव किया. महिलाओं ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आगे जोरदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. वहीं झरिया के विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इनकी सारी मांगे जायज है और सरकार मामले पर विचार कर रही है.

Women of Anganwadi Sevika Sangh surrounded house of MLAs in dhanbad
विधायकों के आवास का घेराव
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:28 PM IST

धनबाद: झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका संघ (पोषण सखी) के बैनर तले महिलाओं ने सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास घेराव किया. महिलाओं ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सिजुआ स्थित आवास और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के धनबाद स्थित आवास का घेराव किया.

देखें पूरी खबर
5 सूत्री मांगों को लेकर पोषण सखी महिलाएं कुछ दिनों से आंदोलन कर रही हैं. पूर्व में भी सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास का घेराव किया गया था. वहीं एक बार फिर शुक्रवार को भी सत्तापक्ष के दो विधायक के आवास का घेराव किया गया. पोषण सखी महिलाओं ने बताया कि वो लगातार 4 सालों से काम कर रही हैं, लेकिन उनकी सेवा शर्तें लागू नहीं की गई है. उनका कहना है कि मानदेय भी मात्र 3000 रुपये दिया जाता है, इतने पैसों से भरण-पोषण हो पाना संभव नहीं है. उनकी मांगों में बीमा और स्थायीकरण भी शामिल है. इसे भी पढे़ं: धनबाद सिविल कोर्ट में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, तेजाब पीड़िता सहित अन्य को दी गई आर्थिक मदद

विधानसभा में उठाया जाएगा मामला
महिलाओं ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आगे जोरदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. वहीं झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इनकी सारी मांगे जायज है और सरकार मामले पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को केंद्र सरकार के ओर से पैसा दिया जाता है और कुछ पैसा राज्य सरकार देती है, इसी में अड़चनें आ रही है, इस बार विधानसभा सत्र में मामले को उठाया जाएगा.

धनबाद: झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका संघ (पोषण सखी) के बैनर तले महिलाओं ने सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास घेराव किया. महिलाओं ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सिजुआ स्थित आवास और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के धनबाद स्थित आवास का घेराव किया.

देखें पूरी खबर
5 सूत्री मांगों को लेकर पोषण सखी महिलाएं कुछ दिनों से आंदोलन कर रही हैं. पूर्व में भी सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास का घेराव किया गया था. वहीं एक बार फिर शुक्रवार को भी सत्तापक्ष के दो विधायक के आवास का घेराव किया गया. पोषण सखी महिलाओं ने बताया कि वो लगातार 4 सालों से काम कर रही हैं, लेकिन उनकी सेवा शर्तें लागू नहीं की गई है. उनका कहना है कि मानदेय भी मात्र 3000 रुपये दिया जाता है, इतने पैसों से भरण-पोषण हो पाना संभव नहीं है. उनकी मांगों में बीमा और स्थायीकरण भी शामिल है. इसे भी पढे़ं: धनबाद सिविल कोर्ट में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, तेजाब पीड़िता सहित अन्य को दी गई आर्थिक मदद

विधानसभा में उठाया जाएगा मामला
महिलाओं ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आगे जोरदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. वहीं झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इनकी सारी मांगे जायज है और सरकार मामले पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को केंद्र सरकार के ओर से पैसा दिया जाता है और कुछ पैसा राज्य सरकार देती है, इसी में अड़चनें आ रही है, इस बार विधानसभा सत्र में मामले को उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.