धनबाद: कोयलांचल धनबाद के लहरिया राजापुर कोलियरी इलाके की महिलाओं ने झरिया थाना की पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस की प्रताड़ना से तंग होकर आज महिलाएं धनबाद उपायुक्त कार्यालय न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची.
बता दें कि धनबाद के झरिया थाना अंतर्गत राजापुर में बीसीसीएल कोलियरी के पास रह रहे स्थानीय ग्रामीणों ने झरिया थाने की पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
बुधवार को दर्जनों महिलाएं न्याय की गुहार लगाने उपायुक्त कार्यालय पहुंची. महिलाओं का आरोप है कि बीती रात झरिया थाना की पुलिस उनकी बस्ती में घुसकर महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट की, घर का सामान फेंक डाला गया और पुलिस के द्वारा बदतमीजी की गई.
विरोध करने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी गई. महिलाओ ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही है. इसके पीछे स्थानीय युवक सहित अन्य लोगो का हाथ है. उपरोक्त लोगो का पुलिस से सांठ गांठ है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः तंगहाली से परेशान मजदूर ने की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम
सभी बस्ती में अपनी धाक जमाना चाहते है. रोजाना बिना किसी कारण के उपरोक्त लोग 200 लोगों के साथ बस्ती में घुसकर औरतों , बच्चों एवं बुजुर्गो को मारा पीटा जाता है उन्हें धमकी दी जाती है.
महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस भी उल्टे बस्ती के लोगों पर ही अत्याचार करती है. महिलाओं ने कहा कि उपायुक्त से मिलकर उचित न्याय की गुहार लगाने के उद्देश्य से ही महिलाएं आज कार्यालय पहुंची हैं.