ETV Bharat / state

धनबादः महिला का वाहन में हुआ प्रसव, CHC में नहीं मिले डॉक्टर, दूसरा अस्पताल ले जाते वक्त मौत - धनबाद में महिला को वाहन में हुआ प्रसव

धनबाद जिला के बलियापुर में एक महिला का वाहन में प्रसव कराना पड़ा. इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर महिला को सीएचसी लाया गया, पर डॉक्टर नहीं मिलने पर दूसरा अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया.

woman's delivery in vehicle in Dhanbad
महिला को वाहन में हुआ प्रसव
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 7:05 AM IST

धनबादः जिला के बलियापुर में एक महिला का वाहन में प्रसव कराना पड़ा. इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर महिला को सीएचसी लाया गया, पर डॉक्टर नहीं मिलने पर दूसरा अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- पंचायत चुनाव रोककर करप्शन का जुगाड़ कर रहे सत्ताधारी दल

बलियापुर के बड़ादाहा की रहनेवाली 30 वर्षीय गर्भवती महिला कौशल्या देवी कुछ दिन पहले ही मायके पहाड़पुर आईं थीं. बुधवार रात कौशल्या को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद वाहन से उसे बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी पीड़ा बढ़ गई. इससे वाहन में ही उसका प्रसव कराना पड़ा. इसके बाद तबीयत बिगड़ गई. इस पर उसे सीएचसी ले जाया गया पर यहां ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचने के बाद महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल नवजात का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि समय रहते यदि इलाज किया जाता तो कौशल्या की जान बच सकती थी. इधर, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राहुल कुमार ने कहा कि डॉक्टर की कमी को लेकर विभाग से पत्राचार किया है. चार डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के लिए विभाग से मांग भी की जा चुकी है.

धनबादः जिला के बलियापुर में एक महिला का वाहन में प्रसव कराना पड़ा. इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर महिला को सीएचसी लाया गया, पर डॉक्टर नहीं मिलने पर दूसरा अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- पंचायत चुनाव रोककर करप्शन का जुगाड़ कर रहे सत्ताधारी दल

बलियापुर के बड़ादाहा की रहनेवाली 30 वर्षीय गर्भवती महिला कौशल्या देवी कुछ दिन पहले ही मायके पहाड़पुर आईं थीं. बुधवार रात कौशल्या को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद वाहन से उसे बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी पीड़ा बढ़ गई. इससे वाहन में ही उसका प्रसव कराना पड़ा. इसके बाद तबीयत बिगड़ गई. इस पर उसे सीएचसी ले जाया गया पर यहां ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचने के बाद महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल नवजात का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि समय रहते यदि इलाज किया जाता तो कौशल्या की जान बच सकती थी. इधर, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राहुल कुमार ने कहा कि डॉक्टर की कमी को लेकर विभाग से पत्राचार किया है. चार डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के लिए विभाग से मांग भी की जा चुकी है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.