ETV Bharat / state

धनबाद में महिला गिरफ्तार, बंद मकान देख सेंधमारी की थी कोशिश - चोरी की घटना

धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरी करते हुए एक महिला चोर (woman thief caught in Dhanbad) को घर के मालिक ने रंगेहाथों पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है.

Thief in dhanbad
Thief in dhanbad
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:45 AM IST

धनबाद: इन दिनों चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है, मौका देखते ही घर में प्रवेश कर जाते हैं और घटना को अंजाम दे देते (Theft in dhanbad) हैं. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका सिटी का है. जहां चोर घटना को अंजाम दे रहे थे तभी घर का मालिक वहां पहुंच गया और चोर आनन-फानन में फरार हो रहे थे. लेकिन मकान मालिक ने एक महिला चोर को पकड़ लिया (woman thief caught in Dhanbad) और गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: धनबादः एक ही रात में चोरों ने 10 दुकानों के ताले तोड़े, 3 घरों में चोरी

एक चोर पकड़ में, दो भागेः मकान मालिक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि हम सभी परिवार के सदस्य अपनी बच्ची को हजारीबाग होस्टल छोड़ने गए थे. घर में किसी के ना होने की वजह से घर में ताला लगा हुआ था. जब हम सभी वापस घर लौटे तो अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी. जब बाहर का ताला खोला तो अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर में कुछ लोग मौजूद थे. परिजनों ने तुरंत हल्ला मचाया तो सभी चोर पीछे की बाउंड्रीवॉल कूदकर भगने लगे. इसी दौरान प्रदीप के पुत्र पड़ोसियों ने मिलकर एक महिला चोर को पकड़ लिया लेकिन दो चोर भागने में सफल रहे. जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पाया कि दो महिला और एक पुरुष घर में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना गोविदपुर पुलिस को दे दी गई है. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को पकड़ कर अपने साथ ले (Thief Caught in Dhanbad) गई.

देखें वीडियो

पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में घटना में प्रयोग किया गया चोरी का औजार बरामद कर लिया गया. मकान मालिक अब तक यह पुष्टि नहीं कर पाया है कि कितने की चोरी हुई है और क्या-क्या सामान गायब हुआ है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है. इस दिनों चोरी की बढ़ती घटना से गोविंदपुरवासी खासे परेशान (Theft in dhanbad) हैं. इसके साथ ही पुलिस के लिए भी यह बहुत बड़ी चुनौती है.

धनबाद: इन दिनों चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है, मौका देखते ही घर में प्रवेश कर जाते हैं और घटना को अंजाम दे देते (Theft in dhanbad) हैं. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका सिटी का है. जहां चोर घटना को अंजाम दे रहे थे तभी घर का मालिक वहां पहुंच गया और चोर आनन-फानन में फरार हो रहे थे. लेकिन मकान मालिक ने एक महिला चोर को पकड़ लिया (woman thief caught in Dhanbad) और गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: धनबादः एक ही रात में चोरों ने 10 दुकानों के ताले तोड़े, 3 घरों में चोरी

एक चोर पकड़ में, दो भागेः मकान मालिक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि हम सभी परिवार के सदस्य अपनी बच्ची को हजारीबाग होस्टल छोड़ने गए थे. घर में किसी के ना होने की वजह से घर में ताला लगा हुआ था. जब हम सभी वापस घर लौटे तो अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी. जब बाहर का ताला खोला तो अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर में कुछ लोग मौजूद थे. परिजनों ने तुरंत हल्ला मचाया तो सभी चोर पीछे की बाउंड्रीवॉल कूदकर भगने लगे. इसी दौरान प्रदीप के पुत्र पड़ोसियों ने मिलकर एक महिला चोर को पकड़ लिया लेकिन दो चोर भागने में सफल रहे. जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पाया कि दो महिला और एक पुरुष घर में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना गोविदपुर पुलिस को दे दी गई है. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को पकड़ कर अपने साथ ले (Thief Caught in Dhanbad) गई.

देखें वीडियो

पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में घटना में प्रयोग किया गया चोरी का औजार बरामद कर लिया गया. मकान मालिक अब तक यह पुष्टि नहीं कर पाया है कि कितने की चोरी हुई है और क्या-क्या सामान गायब हुआ है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है. इस दिनों चोरी की बढ़ती घटना से गोविंदपुरवासी खासे परेशान (Theft in dhanbad) हैं. इसके साथ ही पुलिस के लिए भी यह बहुत बड़ी चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.