धनबाद: जिले की लुतीपहाड़ी पंचायत में दिव्यांग मीणा देवी के पड़ोसी मनोज रविदास को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है. पिछले दिनों आए आंधी-तूफान में मनोज रविदास के घर की दीवार दिव्यांग के घर के एलबेस्टर में जा गिरी. इससे घर के अंदर सो रही दिव्यांग मीणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है.
मलबे से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह घायल मीणा को निकाला गया. इस हादसे में मीणा बेहोश हो गई. आनन-फानन में मीणा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के बाद होश में आने पर उसको घर लाया गया. घायल मीणा देवी ने बताया कि घर के पड़ोसी की दीवार उसके घर के एलबेस्टर को तोड़ते हुए अंदर गिरी. वह उस समय सोई हुई थी. प्रधानमंत्री आवास के लिए उसने मुखिया प्रखंड में आवेदन दिया था, लेकिन उसको लाभ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक सम्पन्न, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा रियायतों को लेकर सीएम करेंगे निर्णय
वहीं, मीणा के पति राजकुमार रविदास ने बताया कि हादसे में उसकी पत्नी घायल हो गई थी. एलबेस्टर को क्षतिग्रस्त करते हुए दीवार का मलबा उसकी पत्नी के ऊपर गिर गया था. इलाज के बाद वह होश में आई, प्रधानमंत्री आवास के लिए लुतीपहाड़ी मुखिया नरेश गुप्ता को कई बार बोला था लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस बारे में पंचायत के मुखिया ने कहा कि दिव्यांग का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. मुआवजे के लिए अंचलाधिकारी से बात हुई है. प्रधानमंत्री आवास दिव्यांग को नहीं मिल पाने के सवाल पर कहा कि पुरानी लिस्ट के अनुसार अभी पीएम आवास बन रहे हैं. यह लिस्ट उनके मुखिया बनने के पहले की है. प्रयास कर रहे हैं कि दिव्यांग को भी पीएम आवास मिल जाए.