ETV Bharat / state

धनबादः घरेलू विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाई, घर में मचा कोहराम - धनबाद में विवाहिता ने की आत्महत्या

धनबाद के न्यू ईस्ट भौरा बस्ती के रहने वाले विक्रम सिंह की पत्नी मनीषा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आत्महत्या
आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 9:49 PM IST

धनबादः झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के न्यू ईस्ट भौरा बस्ती के रहने वाले विक्रम सिंह की 24 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा मामले की सूचना स्थानीय लोगों एवं पुलिस को दी गई.

पुलिस के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृत महिला के मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला के पति तमिलनाडु में ठेका मजदूर के रूप में काम करते हैं. मृतका को एक 11 माह का बेटा भी है. पिछले 15 दिनों से मृतका की सास बीमार चल रही थी.

मृत महिला के देवर नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी भाभी मनीषा और मां के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मनीषा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

देवर का कहना है कि मनीषा के 11 माह के बेटे ने शौच कर दिया था और वह शौच अवस्था गंदा पड़ा हुआ था, जिसके लिए मां ने उसे फटकार लगाई.

यह भी पढ़ेंः जेटेट अभ्यर्थियों का आमरण अनशन जारी, कैंडल मार्च कर जताया विरोध

इसके बाद मां बेटे को उठाकर दूसरे कमरे में चली गई. मां जब वापस लौटे तो देखी मनीषा का कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई.

अनहोनी की आशंका पर घर के ऊपर का खपड़ा उठाकर देखा जिसमें मनीषा फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई. बाद में दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

फिलहाल पुलिस मनीषा के मायके वालों का इंतजार कर रही है. मायके वालों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

धनबादः झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के न्यू ईस्ट भौरा बस्ती के रहने वाले विक्रम सिंह की 24 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा मामले की सूचना स्थानीय लोगों एवं पुलिस को दी गई.

पुलिस के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृत महिला के मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला के पति तमिलनाडु में ठेका मजदूर के रूप में काम करते हैं. मृतका को एक 11 माह का बेटा भी है. पिछले 15 दिनों से मृतका की सास बीमार चल रही थी.

मृत महिला के देवर नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी भाभी मनीषा और मां के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मनीषा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

देवर का कहना है कि मनीषा के 11 माह के बेटे ने शौच कर दिया था और वह शौच अवस्था गंदा पड़ा हुआ था, जिसके लिए मां ने उसे फटकार लगाई.

यह भी पढ़ेंः जेटेट अभ्यर्थियों का आमरण अनशन जारी, कैंडल मार्च कर जताया विरोध

इसके बाद मां बेटे को उठाकर दूसरे कमरे में चली गई. मां जब वापस लौटे तो देखी मनीषा का कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई.

अनहोनी की आशंका पर घर के ऊपर का खपड़ा उठाकर देखा जिसमें मनीषा फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई. बाद में दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

फिलहाल पुलिस मनीषा के मायके वालों का इंतजार कर रही है. मायके वालों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.