धनबाद: चिलचिलाती धूप में काम कर रही सोना कामिन नाम की महिला की मौत हो गई. मृतका बांसजोड़ा रेलवे साइडिंग में संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड में सेल पीकर के पद पर कार्यरत थी. लोगों ने बताया कि चिलचिलाती धूप में महिला पत्थर छांटने का काम रही थी. काम के दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे मौके पर कार्य कर रहे अन्य लोगों ने महिला को बैठाया.
थोड़ी देर बाद वह खून की उल्टियां करने लगी, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर शव को रखकर परिजन सहित अन्य मजदूर आंदोलन पर उतर गए.
ये भी पढ़ें- रविवार को झारखंड में कोरोना के 27 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 377
सूचना मिलने के बाद लोयाबाद थाना प्रभारी रमेश चंद्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घंटों बाद नियोजन और मुआवजे पर सहमति बन पाई. मृत महिला सेंदरा 10 नंबर की रहने वाली थी. नियोजन और मुआवजे पर सहमति बनने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा.