धनबाद: जिले के बाघमारा के फुलारीटाड बेनीडीह श्रमिक क्वॉटर में गोली लगने से सुनीता देवी (35 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल सुनीता देवी को आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई. इस घटना के बाद से महिला के पति जितेंद्र पासवान फरार है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलने पर महुदा इंस्पेक्टर राम प्यारे राम, मधुबन थाना प्रभारी सोनू चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहास, पुलिस स्थानीय लोगों से घटना के बार में जानकारी ले रही है. लेकिन स्थानीय लोग घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ
महुदा इंस्पेक्टर राम प्यारे राम ने बताया कि गोली लगने से सुनीता देवी (35 वर्षीय) की मौत हो गई है. मृतक महिला के पति जितेंद्र पासवान फरार है. देवर उपेंद्र पासवान को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला के गर्दन में गहरा जख्म पाया गया है. हालांकि, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच पूरी होने पर हत्या का कारण स्पष्ट हो पायेगा और जो भी इस हत्या में संलिप्त पाया जाएगा, उसपर कार्रवाई होगी.