ETV Bharat / state

धनबाद में रेलवे पुल पर मिला नाबालिग का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - बारकी रेलवे पुल पर शव मिला

धनबाद के तलगड़िया-बारकी रेलवे पुल पर एक नाबालिग लड़की का शव पाया गया है. शव की शिनाख्त अनु कुमारी के रूप में हुई है. मामले की जांच जारी है.

Woman deadbody found on railway track in Dhanbad
धनबाद में युवती का ट्रैक पर मिला शव
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 8:25 PM IST

बाघमारा, धनबाद: जिले में बारकी रेलवे पुल पर सुबह एक नाबालिग का शव पाया गया है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में था. उसका सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था. पैर भी कटा हुआ था. बगल में युवती का दुपट्टा फेंका हुआ था. देखने से ऐसा लग रह थआ कि कि शव को यहां फेंककर इसे आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया गया है. नाबालिग का शव मिलने की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने लोकायुक्त को लिखा पत्र, बरहरवा प्रकरण में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की

घटना की सूचना पाकर महुदा आरपीएफ और महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेल पुलिस, महुदा पुलिस जांच में जुट गई है. इधर, युवती का शव इस तरह रेलवे ट्रैक पर पाया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

शव की सूचना मृतका के पिता को भी मिली. थाना पहुंचने के बाद उन्होंने शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की. मृतका के पिता ने बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक देने का आरोप लगाया है. उन्होंने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर नामजद आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

लड़की की पहचान 17 वर्षीय अनु कुमारी के रूप में हुई है. पिता महेश्वर महतो ने बताया कि वे थाना क्षेत्र के पाथरगड़िया धोवाटांड के रहने वाले हैं. उनकी बेटी महुदा इंटर कॉलेज की छात्रा थी. 25 जून की रात करीब 12:30 बजे भक्तुडीह निवासी 21 वर्षीय अरविंद गोप अपने एक साथी के साथ बाइक से उसके घर के पास पहुंचा. इसके बाद उसकी बेटी को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर साथ ले गया. 26 जून को जब पत्नी ने फोन कर आरोपी से पूछताछ कि तो उसने कहा कि शाम तक घर पहुंचा दूंगा. सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों के जरिए पता चला कि एक लड़की का शव बारकी पुल के रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. शव को महुदा थाना लाए जाने के बाद जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि शव उनकी बेटी का है.

बाघमारा, धनबाद: जिले में बारकी रेलवे पुल पर सुबह एक नाबालिग का शव पाया गया है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में था. उसका सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था. पैर भी कटा हुआ था. बगल में युवती का दुपट्टा फेंका हुआ था. देखने से ऐसा लग रह थआ कि कि शव को यहां फेंककर इसे आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया गया है. नाबालिग का शव मिलने की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने लोकायुक्त को लिखा पत्र, बरहरवा प्रकरण में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की

घटना की सूचना पाकर महुदा आरपीएफ और महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेल पुलिस, महुदा पुलिस जांच में जुट गई है. इधर, युवती का शव इस तरह रेलवे ट्रैक पर पाया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

शव की सूचना मृतका के पिता को भी मिली. थाना पहुंचने के बाद उन्होंने शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की. मृतका के पिता ने बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक देने का आरोप लगाया है. उन्होंने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर नामजद आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

लड़की की पहचान 17 वर्षीय अनु कुमारी के रूप में हुई है. पिता महेश्वर महतो ने बताया कि वे थाना क्षेत्र के पाथरगड़िया धोवाटांड के रहने वाले हैं. उनकी बेटी महुदा इंटर कॉलेज की छात्रा थी. 25 जून की रात करीब 12:30 बजे भक्तुडीह निवासी 21 वर्षीय अरविंद गोप अपने एक साथी के साथ बाइक से उसके घर के पास पहुंचा. इसके बाद उसकी बेटी को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर साथ ले गया. 26 जून को जब पत्नी ने फोन कर आरोपी से पूछताछ कि तो उसने कहा कि शाम तक घर पहुंचा दूंगा. सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों के जरिए पता चला कि एक लड़की का शव बारकी पुल के रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. शव को महुदा थाना लाए जाने के बाद जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि शव उनकी बेटी का है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.