धनबाद: जिले के निरसा थाना क्षेत्र (Nirsa Police Station Area) में एक महिला के पति ने दूसरी शादी रचा ली. पति के दूसरी शादी रचाने के बाद महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस भी महिला को न्याय नहीं दिला पाई, जिससे आक्रोशित होकर महिला ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर सड़क जाम कर हंगामा किया. पीड़ित महिला का महिला समिति के सदस्यों ने भी समर्थन किया. उन्होंने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: सैकड़ों ग्रामीणों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी, जानिए क्यों
न्याय की मांग को लेकर पुष्पा देवी ने निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा जीटी रोड पर आंदोलन शुरू कर दिया. पुष्पा बीच सड़क पर धरने पर बैठ गई, जिसमें महिला समिति के सदस्य भी उनके समर्थन में सड़कों पर हैं. महिला के आंदोलन से जीटी रोड पर जाम लग गया है. सड़क पर बड़ी गाड़ियों की कतारें लग गई है. पुष्पा देवी का कहना है, कि वह अपने पति उमेश यादव और ससुराल वालों से बेहद परेशान हैं. महिला ने बताया कि उसका पति और ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित करते हैं और मारपीट की जाती है.
महिला ने थाने में पति के खिलाफ की लिखित शिकायत
महिला ने इस मामले को लेकर निरसा थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने निरसा के एसडीपीओ को भी मामले से अवगत कराया था, लेकिन किसी ने अब तक कार्रवाई नहीं की. महिला के पति ने दूसरी शादी भी रचा ली है, जिसके बाद से पति और सुसराल वाले लगातार महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें अब कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. न्याय के लिए उन्होंने सड़कों पर आंदोलन शुरू कर दिया है. महिला समिति के सदस्य भी पुष्पा के समर्थन में न्याय दिलाने के लिए खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि पुष्पा को न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
महिला को पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क से जाम हटाया गया. निरसा थाना के एएसआई ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.