धनबादः कोयलांचल में बीसीसीएल की लोदना एरिया 10 की बनियाहिर सिक्सर ग्राउंड के पास हादसा हुआ है. यहां आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा ओबी डंप किया जा रहा है. लेकिन गुरुवार को जब वाहन के द्वारा ओबी डंप किए जाने से नीचे कोयला चुन रही एक महिला और एक बच्ची चपेट में आ गई और गर्म राख में दोनों बुरी तरह से झुलस गयीं.
इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: ओबी के दहकते अंगारे की चपेट में आने से शख्स बुरी तरह से झुलसा, निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया. इस हादसे में झुलसी महिला का नाम रिंकू देवी (35 वर्ष) है, वहीं बच्ची का नाम जिया कुमारी (15 वर्ष) है. ये दोनों इसी इलाके के रहने वाले हैं. इलाज के बाद फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
इस हादसे को लेकर स्थानीय महिला काकू देवी ने बताया कि दोनों बनियाहीर ओबी डंप के नीचे कोयला चुने गए थे. इस दौरान ऊपर से कंपनी के वाहन द्वारा ओबी डंप किया गया और नीचे ये दोनों कोयला चुन रहे थे. अचानक से गर्म राख दोनों के ऊपर गिरने से वो खुद को बचा भी नहीं पाए और इसमें झुलस गये.
बता दें कि झरिया के कई ऐसे इलाके हैं, जहां बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी चलती हैं. जहां कोयले का उत्खनन किया जाता है, उत्खनन के दौरान आउटसोर्सिंग की ओबी को एक स्थान पर डंप किया जाता है. ओबी डंप के नीचे स्थान गरीब तबके के लोग कोयला चुनकर अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं. लेकिन ये काफी खतरनाक होता है, क्योंकि कोयला चुनने के दौरान जान भी जा सकती है. साथ ही ओबी डंप के दौरान लोग कभी-कभी ऐसे हादसे का भी शिकार हो जाते हैं.