धनबाद: वासेपुर के मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान के दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा के दिल में छुपा दर्द जुबां पर आ गया, लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी को मिले कम वोट से वो बेहद दुखी नजर आए.
उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को बीजेपी से आखिर इतनी दूरी क्यों है? यह समझ से परे है. विधायक ने कहा कि लोग बीजेपी से जुड़े तो दिल से जुड़े न कि किसी राजनीतिक कारण से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करें.
वासेपुर के शमशेर नगर स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में रविवार को बीजेपी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. उस दौरान स्कूल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया. विधायक राज सिन्हा ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और साथ ही उन समस्याओं को जल्द निदान करने का आश्वासन भी दिया.
विधायक राज सिन्हा ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद को शायद ही किसी ने नजदीक से देखा होगा और ना ही उन्हें जानते होंगे. लेकिन फिर भी मुस्लिम बहुल इलाकों वाले बुथों पर उन्हें 600-700 वोट मिले. जबकि बीजेपी को उन्हीं बूथों पर इक्का-दुक्का वोट ही मिलें हैं. यह आंकड़े सोचने पर विवश करती हैं.
ये भी पढ़ें:- 9 साल के बच्चे ने की खुदकुशी, फंदे से लटक दे दी जान
गौरतलब है कि मन्नान मल्लिक और ददई दुबे को छोड़कर पिछले 20 सालों से धनबाद में बीजेपी के सांसद और विधायक रहे हैं. वासेपुर का पूरा इलाका धनबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है और राज सिन्हा वर्तमान में इस इलाके के विधायक हैं. पिछले लोकसभा मिले वोटों से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चिंता का सबब है. आगामी चुनाव में यदि ऐसा हुआ तो बीजेपी को जीत सुनिश्चित कर पाने में टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.