ETV Bharat / state

धनबाद में पेट्रोलिंग वाहन को पानी टैंकर ने मारी टक्कर, हादसे में सीआईएसएफ अधिकारी की मौत, एक जवान घायल - Jharkhand news

Water tanker hits CISF vehicle. बाघमारा थाना इलाके के बीसीसीएल ब्लॉक दो के बीओसीपी परियोजना स्थल पर एक पानी टैंकर ने सीआईएसएफ के क्यूआरटी वाहन को टक्कर मार दिया. इस हादसे में सीआईएसएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि एक जवान घायल हो गया.

Water tanker hits CISF vehicle
Water tanker hits CISF vehicle
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 10:22 AM IST

घायल सीआईएसएफ जवान रामा बांडो का बयान

धनबाद: बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक दो के बीओसीपी परियोजना उत्खनन स्थल पर शनिवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बीसीसीएल पानी टैंकर ने सीआईएसएफ क्यूआरटी वाहन को टक्कर मार दिया. इस हादसे में सीआईएसएफ के एएसआई एसपी राय की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य सीआईएसएफ जवान रामा बांडो घायल हो गए.

घायल सीआईएसएफ जवान की डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां काफी देर तक डॉक्टर नहीं थे. करीब 20 मिनट के बाद डॉक्टर पहुंचे उन्होंने प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवान को सेंट्रल अस्पताल धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया.

घायल सीआईएसएफ जवान ने बताया कि शाम के समय बीओसीपी उत्खनन स्थल क्यूआरटी वाहन से ड्राइवर सहित तीन लोग सवार होकर परियोजना में गश्ती में थे. इस दौरान भी पॉइंट के समीप सामने से पानी टैंकर आ रहा था, आगे तेज लाइट में ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया और पानी टैंकर ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में एएसआई एसपी राय की मौत हो गई.

इधर, हादसे की जानकारी पाकर बीसीसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल पानी टैंकर ड्राइवर को बीसीसीएल प्रबंधन ने बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया है.

घायल सीआईएसएफ जवान रामा बांडो का बयान

धनबाद: बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक दो के बीओसीपी परियोजना उत्खनन स्थल पर शनिवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बीसीसीएल पानी टैंकर ने सीआईएसएफ क्यूआरटी वाहन को टक्कर मार दिया. इस हादसे में सीआईएसएफ के एएसआई एसपी राय की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य सीआईएसएफ जवान रामा बांडो घायल हो गए.

घायल सीआईएसएफ जवान की डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां काफी देर तक डॉक्टर नहीं थे. करीब 20 मिनट के बाद डॉक्टर पहुंचे उन्होंने प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवान को सेंट्रल अस्पताल धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया.

घायल सीआईएसएफ जवान ने बताया कि शाम के समय बीओसीपी उत्खनन स्थल क्यूआरटी वाहन से ड्राइवर सहित तीन लोग सवार होकर परियोजना में गश्ती में थे. इस दौरान भी पॉइंट के समीप सामने से पानी टैंकर आ रहा था, आगे तेज लाइट में ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया और पानी टैंकर ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में एएसआई एसपी राय की मौत हो गई.

इधर, हादसे की जानकारी पाकर बीसीसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल पानी टैंकर ड्राइवर को बीसीसीएल प्रबंधन ने बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

धनबाद बीसीसीएल परियोजना के विस्तार की राह आसान नहीं! मुआवजा और विस्थापन की मांग पर ग्रामीणों का धरना

धनबाद में बीसीसीएल प्रबंधन ने मजदूरों को जिंदा दफन होने से बचाया! फिर भी घटना से कर रही इनकार, जानिए क्या है माजरा

बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में बमबाजी और फायरिंग, पुलिस ने एक बम और दो खोखा किया बरामद, दहशत में कर्मी

धनबाद में ओबी डंप के गर्म राख से झुलसी बच्ची की मौत, एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर

Last Updated : Dec 24, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.