धनबाद: बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक दो के बीओसीपी परियोजना उत्खनन स्थल पर शनिवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बीसीसीएल पानी टैंकर ने सीआईएसएफ क्यूआरटी वाहन को टक्कर मार दिया. इस हादसे में सीआईएसएफ के एएसआई एसपी राय की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य सीआईएसएफ जवान रामा बांडो घायल हो गए.
घायल सीआईएसएफ जवान की डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां काफी देर तक डॉक्टर नहीं थे. करीब 20 मिनट के बाद डॉक्टर पहुंचे उन्होंने प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवान को सेंट्रल अस्पताल धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया.
घायल सीआईएसएफ जवान ने बताया कि शाम के समय बीओसीपी उत्खनन स्थल क्यूआरटी वाहन से ड्राइवर सहित तीन लोग सवार होकर परियोजना में गश्ती में थे. इस दौरान भी पॉइंट के समीप सामने से पानी टैंकर आ रहा था, आगे तेज लाइट में ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया और पानी टैंकर ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में एएसआई एसपी राय की मौत हो गई.
इधर, हादसे की जानकारी पाकर बीसीसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल पानी टैंकर ड्राइवर को बीसीसीएल प्रबंधन ने बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
धनबाद बीसीसीएल परियोजना के विस्तार की राह आसान नहीं! मुआवजा और विस्थापन की मांग पर ग्रामीणों का धरना
बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में बमबाजी और फायरिंग, पुलिस ने एक बम और दो खोखा किया बरामद, दहशत में कर्मी
धनबाद में ओबी डंप के गर्म राख से झुलसी बच्ची की मौत, एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर