ETV Bharat / state

मक्खियों से परेशान धनबाद, मंत्री ने लिया संज्ञान, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई की बात - Dhanbad latest News in Hindi

धनबाद के बाघमारा इलाके में इन दिनों स्थानीय लोग मक्खियों से काफी परेशान हैं. हैचरी (अंडा फैक्ट्री) से फैले मक्खियों से जानलेवा बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद की गुहार पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संज्ञान लिया है.

Villagers troubled by flies in Dhanbad
Villagers troubled by flies in Dhanbad
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 1:22 PM IST

धनबाद: जिला के बाघमारा प्रखंड के नगरीकला गांव के लोग इन दिनों हैचरी (अंडा फैक्ट्री) की गंदगी से उतपन्न मक्खियों के जानलेवा प्रकोप से परेशान हैं. महिला और ग्रामीणों ने पिछले दिनों उग्र होकर अंडा फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया था. इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को ट्वीट भी किया गया था. अब शिक्षा मंत्री ने धनबाद उपायुक्त को ट्वीट कर मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: इस गांव में मक्खियों के चलते टूट रही हैं शादियां, जानें क्या है पूरा मामला

मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया संज्ञान: हैचरी के कारण दुर्गंध और मक्खियों के प्रकोप से स्थानीय लोगों का घर-आंगन प्रभावित है. स्थिति यह है कि लोगों का घर में रहना-सोना-खाना, पीना सब कुछ मुश्किल हो गया है. यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. मक्खियों के प्रकोप से नाराज ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मदद की गुहार लगाई थी और उक्त इलाके का वीडियो भेजा था. जिसके बाद में मंत्री जगरनाथ महतो ने धनबाद उपायुक्त को ट्वीट करके तत्काल संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों को इस समस्या से निदान दिलाने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

आंदोलन की चेतावनी: उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अजित महतो ने बताया कि अगर मंत्री के ट्वीट के बाद भी धनबाद जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया और लोगों को दुर्गंध एवं मक्खियों से निजात नहीं दिलाई तो आने वाले वक्त में जोरदार आंदोलन करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे. वहीं मामले में उपायुक्त ने बताया कि हैचरी संचालन के लिए और उसके कचरे के डिस्पोजल के लिए जो भी गाइडलाइन है, उसका अनुपालन प्रबंधन की ओर से नहीं किया जा रहा है और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इस मामले को लेकर जिला स्तर पर जिला पशुपालन विभाग एवं अन्य विभाग के 3 डॉक्टर एवं पदाधिकारियों को भेजा गया है. उनकी ओर से जांच रिपोर्ट दी जाएगी उसके बाद ही कार्रवाई होगी.

Villagers troubled by flies in Dhanbad
मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया संज्ञान

धनबाद: जिला के बाघमारा प्रखंड के नगरीकला गांव के लोग इन दिनों हैचरी (अंडा फैक्ट्री) की गंदगी से उतपन्न मक्खियों के जानलेवा प्रकोप से परेशान हैं. महिला और ग्रामीणों ने पिछले दिनों उग्र होकर अंडा फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया था. इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को ट्वीट भी किया गया था. अब शिक्षा मंत्री ने धनबाद उपायुक्त को ट्वीट कर मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: इस गांव में मक्खियों के चलते टूट रही हैं शादियां, जानें क्या है पूरा मामला

मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया संज्ञान: हैचरी के कारण दुर्गंध और मक्खियों के प्रकोप से स्थानीय लोगों का घर-आंगन प्रभावित है. स्थिति यह है कि लोगों का घर में रहना-सोना-खाना, पीना सब कुछ मुश्किल हो गया है. यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. मक्खियों के प्रकोप से नाराज ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मदद की गुहार लगाई थी और उक्त इलाके का वीडियो भेजा था. जिसके बाद में मंत्री जगरनाथ महतो ने धनबाद उपायुक्त को ट्वीट करके तत्काल संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों को इस समस्या से निदान दिलाने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

आंदोलन की चेतावनी: उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अजित महतो ने बताया कि अगर मंत्री के ट्वीट के बाद भी धनबाद जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया और लोगों को दुर्गंध एवं मक्खियों से निजात नहीं दिलाई तो आने वाले वक्त में जोरदार आंदोलन करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे. वहीं मामले में उपायुक्त ने बताया कि हैचरी संचालन के लिए और उसके कचरे के डिस्पोजल के लिए जो भी गाइडलाइन है, उसका अनुपालन प्रबंधन की ओर से नहीं किया जा रहा है और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इस मामले को लेकर जिला स्तर पर जिला पशुपालन विभाग एवं अन्य विभाग के 3 डॉक्टर एवं पदाधिकारियों को भेजा गया है. उनकी ओर से जांच रिपोर्ट दी जाएगी उसके बाद ही कार्रवाई होगी.

Villagers troubled by flies in Dhanbad
मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया संज्ञान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.