ETV Bharat / state

कोयलांचल के ग्रामीणों ने पीएन सिंह का किया विरोध, मांगा 10 साल का हिसाब - धनबाद न्यूज

धनबाद के ग्रामीण इलाकों में गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह वोट मांगने के लिए बरवाअड्डा के कुर्मीडीह गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही उनपर गांव में विकास नहीं करने का आरोप लगाया.

कोयलांचल के ग्रामीणों ने पीएन सिंह का किया विरोध
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 6:27 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों में गुरूवार को एक नजारा देखने को मिला है, जैसे ही भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह वोट मांगने के लिए बरवाअड्डा के कुर्मीडीह गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही उनपर गांव में विकास नहीं करने का आरोप लगाया.

कोयलांचल के ग्रामीणों ने पीएन सिंह का किया विरोध

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह धनबाद से दो बार सांसद रह चुके हैं. ऐसे में 10 साल तक संसद रहने के बावजूद भी गांव का विकास नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है. इसी वजह से कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकजुट होकर सांसद के पहुंचते ही हंगामा करना शुरू कर दिया. 5 सालों तक नेताओं को गांव की याद नहीं आती, लेकिन वोट के समय नेता वोट मांगने जरूर आते हैं.

उनलोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व चुनाव में सांसद महोदय वोट मांगते समय गांव में सड़क, सोलर लाइट, सहित कई वादे किए थे. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. इसी का हिसाब अपने सांसद से मांग रहे है. काफी मनाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं, पी एन सिंह ने इस बार भी गांव वालों से वादा किया कि चुनाव के बाद सारा कार्य कर दिया जाएगा.

धनबाद: कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों में गुरूवार को एक नजारा देखने को मिला है, जैसे ही भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह वोट मांगने के लिए बरवाअड्डा के कुर्मीडीह गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही उनपर गांव में विकास नहीं करने का आरोप लगाया.

कोयलांचल के ग्रामीणों ने पीएन सिंह का किया विरोध

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह धनबाद से दो बार सांसद रह चुके हैं. ऐसे में 10 साल तक संसद रहने के बावजूद भी गांव का विकास नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है. इसी वजह से कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकजुट होकर सांसद के पहुंचते ही हंगामा करना शुरू कर दिया. 5 सालों तक नेताओं को गांव की याद नहीं आती, लेकिन वोट के समय नेता वोट मांगने जरूर आते हैं.

उनलोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व चुनाव में सांसद महोदय वोट मांगते समय गांव में सड़क, सोलर लाइट, सहित कई वादे किए थे. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. इसी का हिसाब अपने सांसद से मांग रहे है. काफी मनाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं, पी एन सिंह ने इस बार भी गांव वालों से वादा किया कि चुनाव के बाद सारा कार्य कर दिया जाएगा.

Intro:धनबाद: कोयलांचल की जनता भी जागरुक हो गई है. ऐसा ही एक नजारा आजा धनबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला.जहां पर भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह वोट मांगने के लिए बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव पहुंचे थे. पीएन सिंह के पहुंचते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पीएन सिंह पर आरोप लगाते हुए गांव में विकास नहीं करने की बात कही. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 5 सालों तक नेताओं को गांव की याद नहीं आती वोट के समय नेता वोट मांगने जरूर आते हैं.


Body:गौरतलब है कि धनबाद से इस बार के भाजपा प्रत्याशी पी एन सिंह धनबाद से दो बार सांसद रह चुके हैं. ऐसे में 10 साल तक संसद रहने के बावजूद भी गांव का विकास नहीं हो पाया जिससे ग्रामीण आहत है. कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद से ही ग्रामीण एकजुट होने लगे और सांसद के पहुंचते ही ग्रामीणों ने सांसद के सामने ही हंगामा करना शुरू कर दिया.

गांव में सड़क, और सोलर लाइट से संबंधित वादे पूर्व चुनाव में वोट मांगने के समय सांसद महोदय ने ग्रामीणों से की थी.जो कि आज तक पूरा नहीं हो पाया ग्रामीण अपने सांसद से इसी का हिसाब-किताब मांग रहे थे. काफी मनाने के बाद ग्रामीण शांत हुए
हुवे. वहीं पी एन सिंह ने इस बार भी गांव वालों से वादा किया कि चुनाव के बाद सारा कार्य कर दिया जाएगा.


Conclusion:वहीं जब सांसद महोदय से ग्रामीणों के द्वारा विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है कुछ काम अधूरे रह गए हैं जो चुनाव के बाद पूरा कर दिया जाएगा.

नोट-visual मेल पर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.