धनबाद: झरिया इलाके के भौंरा जहाज टांड़ के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए भौंरा थाना के सामने प्रर्दशन किया. 13 अप्रैल को ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. देर रात भौंरा पुलिस ने कई महिलाओं के साथ-साथ किसान मोर्चा के नेता खेमलाल महतो, विशाल महतो और कार्तिक महतो को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया था. इनके अलावा किसान मोर्चा के नेताओं को भी हिरासत में लिया गया. जिसके बाद रैयत ग्रामीणों ने भौंरा थाने में प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस तीनों किसान नेताओं को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं मामले में पुलिस ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. ग्रामीण बीसीसीएल और पुलिस की मिली भगत से कार्रवाई होने का आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 23 दिनों से भीषण गर्मी में व्यक्ति दे रहा धरना, जानें क्या है मांगें
क्या है पूरा मामला: भौंरा जहाज टांड़ के लोगों ने जमीन के बदले नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इन्हें ना ही नियोजन मिला और ना ही मुआवजा. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. 13 अप्रैल को ग्रामीण भौरा 4ए पेच पर धरना दे रहे थे. इसी दौरान भौंरा पुलिस धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. इसके बाद सुबह से ही ग्रामीण थाने के बाहर हंगामा कर रहे हैं. वहीं हिरासत तीनों किसान नेता थाने के अंदर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने 6:00 बजे सुबह से ही अनशन शुरू कर दिया.