ETV Bharat / state

धनबादः क्वॉरेंटाइन मरीजों का ग्रामीणों ने किया विरोध, रात के अंधेरे में किया जा रहा था शिफ्ट

धनबाद में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 12 से अधिक लोगों को रात के अंधेरे में जिले के बाबूडीह स्थित विवाह भवन में शिफ्ट किया जा रहा था. जिसकी जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. लोगों को काफी समझाने के बाद लोग मानने तो तैयार नहीं हुए तो उन्हें वापस वहीं शिफ्ट कर दिया गया.

Villagers protest quarantine patients in dhanbad
क्वॉरेंटाइन मरीजों का ग्रामीणों ने किया विरोध
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 11:49 AM IST

धनबादः क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 12 से अधिक मरीजों को रात के अंधेरे में जिले के बाबूडीह स्थित विवाह भवन में शिफ्ट किया जा रहा था. जिसकी स्थानीय लोगों को भनक लग गई. लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. सदर थाना की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंततः फिर से उन्हें वहीं शिफ्ट कर दिया गया.

देखें पूरी खबर
जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई भी चूक न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरत रहा है. संक्रमण को हर हाल में रोकने के लिए संदिग्ध मरीजों की जांच तेज कर दी गई है. जरा सी आशंका पर लोगों क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाकर भर्ती कर दिया जा रहा है. पीएमसीएच और सदर अस्पताल सहित अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेड फूल होने के साथ ही फर्श पर सुलाकर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. एसएसएलएनटी अस्पताल के बेड भी फूल है.

ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आजाद बस्ती में हुआ स्वागत, लोगों ने दिए अपने सैंपल

क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती दर्जन भर से अधिक मरीजों को बाबुडीह स्थित विवाह भवन में रात के अंधेरे में शिफ्ट किया जा रहा था. स्थानीय लोगों को इस बात की भनक लग गई. मरीजों के शिफ्ट करने के पहले ही यहां स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. एंबुलेंस के जरिए मरीजों को यहां लाया गया. जिसके बाद लोगों द्वारा विरोध किया जाने लगा. लोग हंगामा करने लगे.

सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंततः मरीजों को फिर से उन्ही क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इस संबंध में सिटी एसपी आर राम कुमार ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है, उन्हें इस विकट परिस्थिति में साथ देने के लिए समझाया जाएगा.

धनबादः क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 12 से अधिक मरीजों को रात के अंधेरे में जिले के बाबूडीह स्थित विवाह भवन में शिफ्ट किया जा रहा था. जिसकी स्थानीय लोगों को भनक लग गई. लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. सदर थाना की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंततः फिर से उन्हें वहीं शिफ्ट कर दिया गया.

देखें पूरी खबर
जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई भी चूक न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरत रहा है. संक्रमण को हर हाल में रोकने के लिए संदिग्ध मरीजों की जांच तेज कर दी गई है. जरा सी आशंका पर लोगों क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाकर भर्ती कर दिया जा रहा है. पीएमसीएच और सदर अस्पताल सहित अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेड फूल होने के साथ ही फर्श पर सुलाकर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. एसएसएलएनटी अस्पताल के बेड भी फूल है.

ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आजाद बस्ती में हुआ स्वागत, लोगों ने दिए अपने सैंपल

क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती दर्जन भर से अधिक मरीजों को बाबुडीह स्थित विवाह भवन में रात के अंधेरे में शिफ्ट किया जा रहा था. स्थानीय लोगों को इस बात की भनक लग गई. मरीजों के शिफ्ट करने के पहले ही यहां स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. एंबुलेंस के जरिए मरीजों को यहां लाया गया. जिसके बाद लोगों द्वारा विरोध किया जाने लगा. लोग हंगामा करने लगे.

सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंततः मरीजों को फिर से उन्ही क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इस संबंध में सिटी एसपी आर राम कुमार ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है, उन्हें इस विकट परिस्थिति में साथ देने के लिए समझाया जाएगा.

Last Updated : Apr 19, 2020, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.