धनबादः जिला के केशरगढ़ के ग्रामीणों ने बीसीसीएल ब्लॉक 02 की ओर से संचालित केशरगढ़ साइडिंग सहित कई कार्यों को बाधित कर जमकर प्रदर्शन किया. बीसीसीएल प्रबंधन ने आसपास के गांव तक जाने वाली रास्ते के बीचोंबीच भारी लोहे का स्क्रैप रखा है, जिससे ग्रामीणों का आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें- निजी स्कूल की मनमानीः छोटे बच्चे आ रहे हैं स्कूल, जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा- मांगेंगे स्पष्टीकरण
आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रास्ता तत्काल खोलने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि विस्थापित ग्रामीणों को अबतक स्थानीय प्रबंधन की ओर से किसी तरह की मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है और आज हमारे गांव के मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया गया है. इससे लगभग पांच गांव की करीबन बीस हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने प्रबंधन को चेतानवी देते हुए कहा है कि अविलंब इस मार्ग से स्क्रैप हटाकर सुचारू नहीं किया गया तो चरणबद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा.