धनबाद: बाघमारा के जंगल में गुरूवार को स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद महुदा थाना के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि उनकी दोस्ती दो महीने पहले फेसबुक से हुई थी. दोनों पहले भी कई बार मिल चुके हैं.
महुदा थाना पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया. जहां दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत कराया गया. लड़की के परिजनों ने लड़के वालों पर शादी करने का दबाव डाला, लेकिन लड़का शादीशुदा है और उसे एक बच्चा भी है, जिसके कारण उसने शादी से इन्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- धनबाद: लोन चुकता नहीं करने पर बैंक ने ज्वेलरी शॉप को किया सील, गहनों की नीलामी कर वसूलेगी राशि
लड़की नाबालिग बताई जा रही है, हालांकि इसका कोई प्रमाण उसके परिजनों ने नहीं दिखाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बाघमारा जिप सदस्य सुभाष राय भी थाना पहुंचे, जहां दोनों के परिजनों को समझाया. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया.