धनबाद: बीसीसीएल लोदना एरिया के जीनागोरा, जयरामपुर, सेठकोठी में पिछले 1 हफ्ते से बिजली और पानी संकट गहराया हुआ है, जिससे लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. लोगों ने बीसीसीएल के जीनागोरा कांटा घर को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.
पानी और बिजली की समस्या
बीसीसीएल लोदना एरिया के जीनागोरा, जयरामपुर, सेठकोठी में हजारों परिवार रहते हैं. इस क्षेत्र में 1 पिछले हफ्ते से पानी और बिजली की आपूर्ति बंद है. पानी और बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बीसीसीएल के जीना गोरा कांटा घर को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिसके बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं वीरेंद्र निषाद ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से यहां के लोग पानी और बिजली की समस्या से परेशान है.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने जाहिर की संतुष्टि
500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन
निषाद ने कहा कि 1 हफ्ता पहले सेठ कोठी में एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर विभागीय लापरवाही के कारण जल गया, जिसमें वैकल्पिक तौर पर प्रबंधन की ओर से 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग सका है. पहले 1 हजार केवीए का ट्रांसफार्मर कार्य कर रहा था. उसी ट्रांसफार्मर को पुनः लगाए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है. कई घंटे बीत जाने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाने के साथ-साथ पानी की आपूर्ति भी की जाएगी. उसके बाद ग्रामीण शांत हुए.