धनबाद: कुमारधुबी ओपी (Kumardhubi OP) क्षेत्र के बगानधौड़ा गांव (Bagandhauda Village) में ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ा. जानकारी के अनुसार आधा दर्जन शातिर चोरों ने शनिवार की अहले सुबह मां डेकोरेटर एंड कैटरिंग (Maa Decorator And Catering) के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
गोदाम से सामान लेकर चोर भाग रहा था. इसी दौरान गोदाम मालिक के भाई ने एक चोर को तिरपाल ले जाते देखा. फिर ग्रामीणों के सहयोग से चोर के घर पर धावा बोला और दो चोरों को रंगेहाथ पकड़ा. ग्रामीणों ने पहले दोनों चोर की पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: सब-स्टेशन में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, बमबाजी में एक कर्मी जख्मी
डेकोरेटर एंड कैटरिंग के मालिक बुबाई ने बताया कि मेरे भाई ने गांव के ही रहने वाले ननका नाग को कंधे पर तिरपाल ले जाते देखा. इससे भाई को शक हुआ, तो गोदाम की ओर गया. गोदाम का ताला टूटा देखा और फ्रिज में रखी आइसक्रीम और अन्य सामान गायब मिले. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से ननका को पकड़कर पूछताछ की तो उसने घटना का सच बताया.
चोरी की बात को किया स्वीकार
ग्रामीणों ने ननका की पिटाई की तो चोरी की बात को स्वीकार कर ली. ननका की निशानदेही पर ग्रामीणों ने राहुल शर्मा के घर में चोरी का सामान भी बरामद किया. ननका ने बताया कि चोरी की घटना में बगानधौड़ा के रहने वाले खोखन साव, शिवलीबाड़ी गांव के छोटू खान, बाबू खान, जलील छोटू और एक अन्य शामिल थे.
फरार चोरों को शीघ्र किया जाएगा गिरफ्तार
कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि मां डेकोरेटर में चोरी की घटना की शिकायत मिली है और दो आरोपी पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.