ETV Bharat / state

धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन घायल, आक्रोशित लोगों ने कर दी अधिकारी की पिटाई

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 12:00 PM IST

Clash in Dhanbad. धनबाद के कोलियरी में आउटसोर्सिंग द्वारा हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गये. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारी की पिटाई कर दी. ये पूरा मामला झरिया थाना क्षेत्र का है.

Villagers beat outsourcing officer after people got injured due to heavy blasting in Dhanbad
धनबाद के कोलियरी में आउटसोर्सिंग द्वारा हैवी ब्लास्टिंग से लोगों के घायल होने पर ग्रामीणों ने अधिकारी की पिटाई कर दी

धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन घायल, लोगों ने कर दी अधिकारी की पिटाई

धनबादः जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग ऐना में प्रबंधन द्वारा रविवार को हैवी ब्लास्टिंग की गयी. ब्लास्टिंग के बाद पत्थर उड़कर पास की बस्ती टिकीयापाड़ा तक पहुंच गई. इसमें बस्ती के कई घरों को नुकसान पहुंचा और एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए.

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग स्थल पहुंच गए. ग्रामीण वहां काम कर रहे कर्मियों और अधिकारियों पर टूट पड़े. लोगों का गुस्सा देख कर्मी और अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए. इस दौरान तीन घंटे तक उत्पादन ठप रहा. हंगामे की सूचना पाकर झरिया व बोर्रागढ़ पुलिस सहित सीआईएसएफ बल भी वहां पहुंच गए. ऐना कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार, अधिकारी (पिओ) टी. पासवान पुलिस बल के साथ इंडस्ट्री काली मंदिर के समीप ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंची.

आउटसोर्सिंग प्रबंधक को देखते ही ग्रामीण और भड़क गए और प्रबंधक ललन कुमार को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाल दिया और उनकी पिटाई कर दी. कुछ लोग अधिकारी टी. पासवान के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे. किसी तरह सीआईएसएफ ने दोनों को बचाते हुए उनके वाहन में बैठाया. इसके बाद भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को करीब एक घंटा तक बंधक बनाकर रखा.

इस घटना को लेकर झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की फिलहाल सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि हंगामा की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया. प्रबंधन की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बीसीसीएल प्रबंधन मामले को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

इसे भी पढ़ें- BCCL Coal Mines Blasting: खौफ में कोलकर्मी और रैयत, थर्राते और डोलते मकान में रहने को मजबूर!

इसे भी पढ़ें- Jamtara News: पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में ग्रामीण, कहा- जान माल पर बना रहता है खतरा

इसे भी पढ़ें- Gumla News: गुमला बॉक्साइट माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान मजदूर की मौत, प्रबंधन ने किया मामले को दबाने का प्रयास

धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन घायल, लोगों ने कर दी अधिकारी की पिटाई

धनबादः जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग ऐना में प्रबंधन द्वारा रविवार को हैवी ब्लास्टिंग की गयी. ब्लास्टिंग के बाद पत्थर उड़कर पास की बस्ती टिकीयापाड़ा तक पहुंच गई. इसमें बस्ती के कई घरों को नुकसान पहुंचा और एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए.

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग स्थल पहुंच गए. ग्रामीण वहां काम कर रहे कर्मियों और अधिकारियों पर टूट पड़े. लोगों का गुस्सा देख कर्मी और अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए. इस दौरान तीन घंटे तक उत्पादन ठप रहा. हंगामे की सूचना पाकर झरिया व बोर्रागढ़ पुलिस सहित सीआईएसएफ बल भी वहां पहुंच गए. ऐना कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार, अधिकारी (पिओ) टी. पासवान पुलिस बल के साथ इंडस्ट्री काली मंदिर के समीप ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंची.

आउटसोर्सिंग प्रबंधक को देखते ही ग्रामीण और भड़क गए और प्रबंधक ललन कुमार को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाल दिया और उनकी पिटाई कर दी. कुछ लोग अधिकारी टी. पासवान के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे. किसी तरह सीआईएसएफ ने दोनों को बचाते हुए उनके वाहन में बैठाया. इसके बाद भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को करीब एक घंटा तक बंधक बनाकर रखा.

इस घटना को लेकर झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की फिलहाल सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि हंगामा की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया. प्रबंधन की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बीसीसीएल प्रबंधन मामले को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

इसे भी पढ़ें- BCCL Coal Mines Blasting: खौफ में कोलकर्मी और रैयत, थर्राते और डोलते मकान में रहने को मजबूर!

इसे भी पढ़ें- Jamtara News: पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में ग्रामीण, कहा- जान माल पर बना रहता है खतरा

इसे भी पढ़ें- Gumla News: गुमला बॉक्साइट माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान मजदूर की मौत, प्रबंधन ने किया मामले को दबाने का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.